धनु (Sagittarius)
Cards:- Page of wands
सामने आ रही कठिन परिस्थितियों के बाद भी आप अपने किसी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहे है.आपने अपनी हिम्मत और साहस को बढ़ाए रखा है.आपका मनोबल इतने नकारात्मक प्रभाव के बाद भी कम नहीं हुआ है.आने वाले समय आपको काफी व्यस्त कर देगा. नए कार्य की शुरुआत या व्यवसाय में आए कई अवसर आपको व्यस्तता बढ़ा देंगे.
आप सकारात्मक तथा आत्मविश्वासी रहे ,आवेशशील नहीं.आपका जोश एवं दृढ़ इच्छा शक्ति दूसरे के लिए प्रेरणा का कारण बन सकते हैं. आप स्वयं को अभिव्यक्त करें.अपनी रचनात्मकता और व्यक्तिगत क्षमता का सदुपयोग करे.आप मनचाही पदोन्नति को प्राप्त करेंगे या एक अच्छी नौकरी का अवसर भी आपको मिल सकता है.आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.आप अपने परिजनों, मित्रों ,सगे संबंधियों पर धन खर्च करने में खुशी प्राप्त करते हैं.
आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं यह धार्मिक यात्रा आपके मन को सुकून और शांति देगी.आपका मन आध्यात्मिक की तरफ झुकाव महसूस करेगा. आप हर प्रकार से मान सम्मान यश तथा सबका प्रेम अर्जित कर पाने में सक्षम होंगे.आप दूसरों की मदद करेंगे और उनके साथ नम्रता पूर्ण व्यवहार रखेंगे.
दिशा भटनागर