आज 4 मई 2025 का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): कामकाज में ढिलाई व लापरवाही न बरतें, जानें धनु वालों का कैसा जाएगा दिन

Dhanu Rashifal 4 may 2025: जल्दबाजी में चर्चा समझौते न करें. अत्यधिक भार उठाने से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. नवीन प्रयासो में सहजता दिखाएंगे. आकस्मिक स्थिति का सामना कर सकते हैं. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचेंगे. मितभाषी रहें. बड़ों की सुनें.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Sagittarius/Dhanu rashi, Aaj Ka Rashifal- समय सामान्य फलकारक बना हुआ है. अतिउत्साह में आकर जोखिम लेने की चूक न करें. अन्य की बातों व बहकावे में आने से बचें. कामकाज में ढिलाई व लापरवाही न बरतें. जल्दबाजी में चर्चा समझौते न करें. अत्यधिक भार उठाने से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. नवीन प्रयासो में सहजता दिखाएंगे. आकस्मिक स्थिति का सामना कर सकते हैं. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचेंगे. मितभाषी रहें. बड़ों की सुनें. अपरिचितों से दूरी रखेंगे. अफवाह से प्रभावित न हों.
 
नौकरी व्यवसाय- उद्योग व्यवसाय के प्रयास पूर्ववत् रहेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अमल में लाएं. पेशेवरता बनाए रखें. कार्य व्यापार में निरंतरता रखें. जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार रखें. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएंगे. आत्मविश्वास से परिणाम पाएंगे.

Advertisement

धन संपत्ति- सफलता प्रतिशत सामान्य रहेगा. स्थितियां मिश्रित बनी रह सकती हैं. लोभ प्रलोभन प्रभाव में न आएं. साहस संपर्क बनाए रखें. सूझबूझ और नियम बनाए रखेंगे. करीबियों के सहयोग से मामले बनेंगे.

प्रेम मैत्री- आवश्यक सूचना की प्राप्ति संभव है. वाणी व्यवहार मधुर रखें. गरिमा गोपनीयता पर जोर रहेगा. रिश्तों में सहजता बनाए रखें. मन की बात स्पष्टता से कहें. संबंधों में सामंजस्य बढ़ाएं. परिजन सहयोगी होंगे. उचित अवसर की प्रतीक्षा करें. व्यर्थ क आशंकाओं में न आएं.
 
स्वास्थ्य मनोबल- खानपान में सात्विकता रखेंगे. तैयारी पर जोर बढ़ाएंगे. विनम्रता से काम लें. जिद को त्यागें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. योजना के अनुसार आगे बढ़ते रहेंगे.

शुभ अंक : 1 3 और 9

शुभ रंग : गेरुआ

आज का उपाय : भगवान सूर्यदेव की उपासना करें. अर्घ्य दें. सूखे फल मेवों का प्रसाद वितरण करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें. मदद बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement