आज 25 मई 2023 का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): धनु वाले प्रियजनों की अनदेखी ना करें, भावनात्मक संबंध मजबूत रहेंगे

Dhanu Rashifal 25 May 2023: स्थितियां सामान्य बनी रहेंगी. करियर कारोबार में अनुशासन रखें. तात्कालिक विषयों पर फोकस बढ़ाएं. कामकाज में स्पष्टता रखें. सूझबूझ और संवेदनशीलता से आगे बढ़ें. अपनों से सीख सलाह रखेंगे. स्थितियों के अनुसार निर्णय लेंगे. सावधान व मितभाषा बने रहें. अप्रत्याशित परिणाम संभव हैं. कामकाज मिश्रित रहेंगे.

Advertisement
आज का राशिफल आज का राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

धनु- सहजता समन्वय बनाए रखें. आवश्यक कार्यों में धैर्य विनम्रात बनाए रखें. घर परिवार में सरल बने रहेंगे. अपनों के सहयोग से कार्य पूरे करें. परस्पर विश्वास बनाए रखें. व्यवस्था का उल्लंघन न करें. विनम्रता से काम निकालें. रुटीन संवारें. लोगों की बातों में आने से बचें. सावधानी बरतें. वाणी व्यवहार में मिठास बढ़ाएं. सबका सम्मान रखें. नीति नियमों पर फोकस रहेगा. पहल करने से बचें. समय साधारण है. स्वास्थ्य संवारें. व्यर्थ आशंकाओं में न आएं. शांत रहें.

Advertisement

धनलाभ- पेशेवर मामलों में तर्कपूर्ण व्यवहार रखें. स्थितियां सामान्य बनी रहेंगी. करियर कारोबार में अनुशासन रखें. तात्कालिक विषयों पर फोकस बढ़ाएं. कामकाज में स्पष्टता रखें. सूझबूझ और संवेदनशीलता से आगे बढ़ें. अपनों से सीख सलाह रखेंगे. स्थितियों के अनुसार निर्णय लेंगे. सावधान व मितभाषा बने रहें. अप्रत्याशित परिणाम संभव हैं. कामकाज मिश्रित रहेंगे. व्यक्तिगत खर्च पर अंकुश बढ़ाएं. जल्दबाजी न करें.

प्रेम मैत्री- रक्त संबंधों को बल मिलेगा. परिजन सहयोग बनाए रहेंगे. परामर्श से कार्य करेंगे. प्रियजनों की अनदेखी न करें. भावनात्मक पक्ष मजबूत रखेंगे. भावुकता में आने से बचें. जरूरी सूचना मिल सकती है. निजी संबंधों को महत्व देंगे. मित्रगण साथ रहेंगे. रिश्तों में सहनशीलता रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- आत्मनियंत्रण बढ़ाएंगे. स्पष्टता बनाए रखेंगे. आवेश में नहीं आएंगे. व्यवहार में विनम्रता रखेंगे. उकसावे से बचेंगे. सजगता से कार्य करेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

Advertisement

शुभ अंक : 1, 3, 7

शुभ रंग : केशरिया

आज का उपाय : माता महालक्ष्मीजी की पूजा वंदना करें. केले के पेड़ तले दीपक रखें. पीली वस्तुओं का दान बढ़ाएं. सतर्कता बढ़ाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement