Rahu For Tula Rashi 2023: नए साल में तुला राशि वालों को ढेर सारा पैसा देगा राहु, बस ये एक गलती करने से बचें

Rahu For Tula Rashi 2023: 30 अक्टूबर 2023 तक राहु मेष में विराजमान रहेगा. इसके बाद 30 अक्टूबर 2023 को राहु अपनी वक्री अवस्था में मीन राशि में गोचर कर जाएगा. राहु की ये स्थिति तुला राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम देगी.

Advertisement
जानें, नए साल 2023 में तुला राशि वालों पर कैसा असर डालेगा राहु जानें, नए साल 2023 में तुला राशि वालों पर कैसा असर डालेगा राहु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

Rahu For Tula Rashi 2023: साल 2023 में राहु की चाल तुला राशि के लिहाज से बहुत खास मानी जा रही है. जैसा कि हम जानते हैं कि 30 अक्टूबर 2023 तक राहु मेष में विराजमान रहेगा. इसके बाद 30 अक्टूबर 2023 को राहु अपनी वक्री अवस्था में मीन राशि में गोचर कर जाएगा. राहु की ये स्थिति तुला राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम देगी. आइए ज्योतिषविद प्रतीक भट्ट से जानते हैं कि साल 2023 में राहु तुला राशि के जातकों पर कैसा प्रभाव डालेगा.

Advertisement

राहु 30 अक्टूबर तक तुला राशि के सातवें भाव में गोचर करेगा. इसके बाद वो मीन में जाकर आपके छठे भाव को प्रभावित करेगा. सातवां भाव केंद्र स्थान है, जहां राहु मजूबत स्थिति में रहकर अच्छे परिणाम देता है. साल 2023 में राहु तुला राशि वालों के लिए रुपया, पैसा भी लेकर आ रहा है. नए साल पर नजर डालें तो कन्या लग्न का उदय हो रहा है. 2023 का सम भी साथ है यानी केतु का अंक भी साथ है. ऐसे में तुला राशि के जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम मिल सकते हैं.

धन की स्थिति- साल 2023 में तुला राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष बहुत मजबूत दिख रहा है. रुपये, पैसे की स्थिति बहुत अच्छी नजर आ रही है. आने वाला साल आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि लाने वाला हो सकता है. शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को खूब लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. यदि आपने किसी प्रॉपर्टी में निवेश किया हुआ है तो उसकी कीमत भी दोगुनी हो सकती है. हालांकि इस साल आप प्रॉपर्टी बेचने से ज्यादा खरीदने की स्थिति में रहेंगे.

Advertisement

करियर और व्यवसाय- करियर-व्यवसाय के मामले में राहु की स्थिति बहुत मजबूत दिखाई देती है. राजनैतिक सफलता मिल सकती है. सामाजिक प्रतिष्ठा में इजाफा होगा. नाम और यश की प्राप्ति होगी. कार्यस्थल पर आपके काम से अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. पदोन्नति के संकेत मिल रहे हैं. कोई शुभ समाचार मिलेगा. चूंकि राहु विदेश का कारक है, इसलिए विदेशों से शुभ समाचार मिल सकता है.

पेशेवर जीवन में आपको बड़ा पद, बड़ी प्रतिष्ठा हासिल हो सकती है. राहु से संबंधित चीजें जैसे कि प्लास्टिक, लोहा, इलेक्ट्रोनिक्स, कम्यूनिकेशन आदि क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.

रिश्तों पर असर- पारिवारिक जीवन की बात करें तो सातवें घर का राहु रिश्तों में उथल-पुथल ला सकता है. नतीजन, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बन सकते हैं. शादी-विवाह से जुड़े मामलों में भी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पराई महिलाओं के साथ संबंध आपको मुश्किल में डाल सकता है. इसलिए नए साल में ये एक गलती करने से बचें.

सेहत का हाल- साल 2023 में सेहत के मोर्चे पर आपको थोड़ा संभलकर ही रहना होगा. दांतों से जुड़ी समस्या या डाइजेशन की परेशानी आपको घेर सकती है. राहु स्त्रोत का पाठ करें और मंगलवार व शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए उत्तम रहेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement