Meen Tarot Rashifal 8 September 2025: मीन वालों को भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा, नए अवसरों में आएगी तेजी

Aaj ka Meen (Pisces) Tarot Card Horoscope, 8 September 2025: किसी कार्य  में कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. आने वाले संघर्षों से लोहा लेने का समय आ गया है निश्चय ही आप उन्हें अपने पक्ष में सकारात्मक रूप से मोड़ लेने में सक्षम होंगे.

Advertisement
pisces horoscope pisces horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:24 AM IST

मीन (Pisces):-
Cards:- Ace of swords

आपका आत्मविश्वास आपको हर कठिन से कठिन परिस्थिति  में हिम्मत देता है. इसी ऊर्जा  और मनोबल के साथ कुछ नया शुरू करने की इच्छा के साथ आगे बढ़ सकते हैं.  आपको अपने स्वभाव को बदलने की जरूरत है. जीवन  में आए इस परिवर्तन को स्वीकार करें.  लोगों को माफ करने की नीयत रखें.  कुछ नए अवसर तेजी से सामने आ सकते हैं. यहां पर आपको अपनी समझदारी और तत्परता का परिचय देना होगा. जरा सी भी चूक अवसर को आपके हाथ से जा सकते है. किसी कार्य  में कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं. भावनाओं पर नियंत्रण रखें .  आने वाले संघर्षों से लोहा लेने का समय आ गया है निश्चय ही आप उन्हें अपने पक्ष में सकारात्मक रूप से मोड़ लेने में सक्षम होंगे . अपनी पूरी शक्ति के साथ जुड़ जाइए और जरूरत पड़ने पर सख्त फैसले लेने से भी न हिचकिचाइए. वक्त आने पर यही निर्णय आपके लिए सफलता तक लेकर जा सकता है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: कहीं चढ़ते समय पैर फिसलने के कारण काफी चोट आ सकती हैं. थोड़ा सावधान रहें. 

आर्थिक स्थिति: किसी को उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है. मित्र की मदद कर सकते है. 

रिश्ते: जीवनसाथी के साथ कही यात्रा पर जा सकते है. ससुराल में किसी बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement