आज 13 अप्रैल 2022 का मीन राशिफल, बुधवार के दिन आज गलती से भी ना आए किसी के बहकावे में, सुझावों पर ध्यान देंगे

meen Rashifal 13 April 2022: मीन राशि के जातक अनुशासन और तर्कशीलता से आगे बढ़ें. तैयारी और सूझबूझ बनाए रखेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. चर्चाओं में धैर्य रखेंगे. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. उधार से बचें. व्यवस्था को मजबूती दें. जिम्मेदारी से कार्य करें. प्रलोभन में न आएं. वचन पूरा करें. समय प्रबंधन संवारें. नियम मानें.

Advertisement
जानें कैसा रहगे मीन राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहगे मीन राशि वालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

मीन- सेवा भावना को बल मिलेगा. नौकरीपेशा बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जिम्मेदारियों को समय से पूरा करने का प्रयास करें.  अनुशासन और तर्कशीलता से आगे बढ़ें. तैयारी और सूझबूझ बनाए रखेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. चर्चाओं में धैर्य रखेंगे. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. उधार से बचें. व्यवस्था को मजबूती दें. जिम्मेदारी से कार्य करें. प्रलोभन में न आएं. वचन पूरा करें. समय प्रबंधन संवारें. नियम मानें.

Advertisement

धन लाभ -
कागजी कार्रवाई में पक्के रहें. कामकाज में ढिलाई से हित प्रभावित हो सकते हैं. व्यापार व्यवसाय सामान्य रहेगा. सतर्कता से कार्य करेंगे. प्रबंधन से लाभ होगा. जल्दबाजी न दिखाएं. भावनात्मक निर्णय लेने से बचें.

प्रेम मैत्री-
अपनों में सुख सौख्य सहजता बनी रहेगी. प्रेम और सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. मनोविनोद की स्थिति बनेगी. विनम्रता बनाए रखेंगे. सुझावों पर ध्यान देंगे. सुनी बातों पर भरोसा न करें.

स्वास्थ्य मनोबल-
खानपान अच्छा रहेगा. नीति नियम अनुशासन रखेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. व्यस्तता बढ़ेगी. बहकावे में न आएं. वचन निभाएं.

शुभ अंक : 1 और 2  

शुभ रंग : बादामी

आज का उपाय : गणेशजी की पूजा वंदना करें. चर्चा में स्पष्ट रहें. श्रमदान करें. बड़ों की आज्ञापालन बनाए रखें.

ये भी पढ़ें:
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement