नववर्ष 2025 शुरू हो गया है. नया साल 2025 मंगल और बृहस्पति से प्रभावित रहेगा. इसमें भी बृहस्पति पूरे वर्ष आर्थिक स्थिति में उथल-पुथल मचाए रखेंगे. करियर में बड़े बदलाव और महंगाई से लोगों को गुजरना पड़ सकता है. इसके बाद आर्थिक स्थिति को शनि प्रभावित करेंगे. राहु का परिवर्तन भी धन के मामलों पर असर डालेगा. जिन लोगों के जीवन में बृहस्पति की दशा चल रही हो, उनको इस वर्ष में विशेष सावधानी रखनी होगी. जबकि कुछ राशियों से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव उतरने लगेगा. ऐसे में उन्हें आर्थिक मोर्चे पर लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं कि नया साल 2025 आपकी राशि के बारे में क्या कहता है.
इन राशियों में धनलाभ के योग
नया साल 2025 वृष, कन्या, तुला और मकर राशि वालों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है. इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी. नौकरी-व्यापार में आय-मुनाफा बढ़ सकता है. कर्जों से मुक्ति मिलने वाली है. इनको अपने तमाम महत्वपूर्ण काम निपटाने का प्रयास करना चाहिए.
इन राशियों में आर्थिक तंगी के संकेत
इस साल मेष, सिंह वृश्चिक और मीन राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आ सकता है. आपकी आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं. खर्चों में बढ़ोतरी के चलते बजट बिगड़ सकता है. धन का संचय करने में कठिनाई होगी. इन जातकों को मनी मैनेजमेंट पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है.
इन 2 राशियों के लिए सामान्य रहेगा वर्ष
नया साल 2025 दो राशियों के लिए आर्थिक मोर्चे पर सामान्य रहने वाला है. कर्क और कुंभ राशि के लोगों को मेहनत करने पर ही लाभ मिलेगा. आय के साधनों से पर्याप्त धन मिलता रहेगा. लेकिन खर्चों पर लगाम कसे बिना पैसा बचाना मुश्किल होगा. इनको धन के निवेश और लेन-देन पर ध्यान देना होगा.
2025 में आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का उपाय
नित्य प्रातः सूर्य देव को जल अर्पित करें. सुबह और शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें. हर शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाएं. एक तांम्बे का छल्ला या कड़ा धारण करें. बृहस्पतिवार को धर्म स्थान पर जाकर दर्शन करते रहें.
aajtak.in