Mulank 4 Jyotish 08 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले लापरवाही से बचें, ये है आपका शुभ अंक

Mulank 4 Jyotish 08 June 2025 Numerology Prediction: भावनाओं को समझेंगे. बात कहने में विनम्र रहेंगे. हड़बड़ी नहीं दिखाएं. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बने रहेंगे. संबंधों मेंं धैर्य दिखाएंगे. प्रिय प्रसन्न रहेंगे. बहकावे व भटकाव से बचेंगे.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

नंबर 4
8 जून 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 5. आज का दिन अंक 4 के लिए शुभकर है. जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. कामकाज में तेजी पर जोर देंगे. वाद विवाद से दूर रहेंगे. पेशेवर प्रयास बढ़ाएंगे. अपनों पर भरोसा रखेंगे. सुविधा संसाधनों में वृद्धि होगी. अप्रत्याशित स्थिति पर अंकुश रखेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. धैर्यपूर्वक लक्ष्यों को साधेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. उत्साह बना रहेगा. परिवार के लोग मददगार होंगे. जरूरी चर्चा को आगे बढ़ा पाएंगे. राहु के़ अंक 4 के व्यक्ति में विषयगत सूझबूझ अच्छी होती है. चतुराई से परिणाम पक्ष में बना लेते हैं. आज इन्हें भेंटवार्ता में सतर्क रहना है. खानपान पर ध्यान देना है. त्याग का भाव रखेंगे. व्

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में सक्रियता और नियमितता बनाए रखेंगे. कार्यां में सामंजस्यता बढ़ाएंगे. लाभ और प्रभाव पर बल रहेगा. पेशेवरता व फोकस बनाए रहेंगे. कार्य व्यापार में प्रलोभन बचेंगे. लक्ष्यगत तैयारी पर ध्यान देंगे.  योग्यता के बल पर जगह बनाए रहेंगे. सभी का सम्मान रखेंगे. मितभाषी बने रहेंगे.  

पर्सनल लाइफ- परिवार के लोगों से जुड़ाव बढ़ेगा. रिश्तों में नजदीकी रहेगी. अन्य की इच्छा का समान करेंगे. भावनाओं को समझेंगे. बात कहने में विनम्र रहेंगे. हड़बड़ी नहीं दिखाएं. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बने रहेंगे. संबंधों मेंं धैर्य दिखाएंगे. प्रिय प्रसन्न रहेंगे. बहकावे व भटकाव से बचेंगे.  

हेल्थ ऐंड लिविंग- नीति रीति पर बल रहेगा. संवेदनशीलता बनाए रहेंगे. अनुभव का लाभ मिलेगा. अतिथि आगमन बना रहेगा. खानपान संवारेंगे. उत्साह मनोबल से काम लें.  
 
फेवरेट नंबर-  1 4 5 6 7 8  

Advertisement

फेवरेट कलर- शहद समान

एलर्ट्स- आशंकाएं त्यागें. संवेदनशीलता बढ़ाएं. आत्मनियंत्रण रखें.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement