मेष, वृष और मिथुन के लिए आज का दिन
मेष राशि के जातक रिश्तों में सकारात्मकता को बढ़ावा देंगे. वे सुखद सूचनाएं साझा करेंगे और प्रेम व मैत्री संबंधों से उन्हें बल मिलेगा. वे अपने रिश्ते संवार पाएंगे और बड़प्पन बनाए रखेंगे. सबका साथ पाएंगे. वृष राशि के जातकों को अपनी निजी चर्चाओं में सूझबूझ से आगे बढ़ना चाहिए. वे पारिवारिक रिश्तों पर ध्यान देंगे और परिजनों के साथ सुखद संवाद बढ़ाएंगे. मिथुन राशि के जातकों का सबके साथ मेल-मिलाप बेहतर बना रहेगा. वे संबंधियों से भेंट बढ़ाएंगे और मित्रों का सहयोग पाएंगे. मन के विषयों में उत्साह रहेगा.
कर्क, सिंह और कन्या के लिए खास दिन
कर्क राशि के जातक अपने घर में आनंद बना रहेगा. खुशियों को बढ़ाने की कोशिश होगी. संबंधी उनके सहयोगी बने रहेंगे. वे कुल-परिवार के लोगों से भेंट बढ़ाएंगे. मित्रों के साथ सुख के पल बिताएंगे. मेहमानों का सत्कार करेंगे. सिंह राशि के जातक अपनों से सुखद सूचनाएं साझा करेंगे. उनके लिए भ्रमण और मनोरंजन के अवसर बनेंगे. परस्पर सहयोग रहेगा. वे चर्चा और संवाद में सहजता बनाए रखेंगे. कन्या राशि के जातक वरिष्ठों से सीख और सलाह लेते रहेंगे. वे हर्ष और आनंद के पलों को साझा करेंगे.
तुला, वृश्चिक और धनु राशि को सलाह
तुला राशि के जातक अपने दिल की सुनेंगे. वे इच्छित वातावरण का लाभ उठाएंगे. रिश्तों में सहजता बनी रहेगी. प्रेम और स्नेह के मामले बल पाएंगे. वे संबंधों में गरिमा और गोपनीयता का ध्यान रखेंगे. वृश्चिक राशि के जातक प्रेम चर्चाओं में पहल करेंगे. करीबियों और परिजनों में तालमेल रहेगा. स्पष्ट व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. घर-परिवार में अतिथि आ सकते हैं. धनु राशि के जातक प्रियजनों की भावनाओं का आदर करेंगे. परिचितों की भावनाओं का आदर करेंगे. मन की बात कहने में विनम्रता दिखाएंगे.
मकर, कुंभ और मीन के लिए अवसर
मकर राशि के जातकों के निजी जीवन में मिठास बनी रहेगी. उनके साथी प्रसन्न रहेंगे. संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी. प्रेम व्यवहार मजबूत बनाएंगे. प्रभावपूर्ण लोगों से भेंट होगी. संवाद और संपर्क बढ़ेगा. कुंभ राशि के जातक घर में समय देंगे. परिवार में हर्ष और आनंद बढ़ा रहेगा. अपनों में सुख और सौख्य बढ़ेगा. रिश्तों में सामंजस्यता बनाए रखेंगे. मीन राशि के जातक अपनों के साथ सामंजस्य बनाकर रखेंगे. रिश्तों में धैर्य बढ़ाए रखें. वे व्यर्थ की बातों में नहीं आएंगे. अनजानों से दूरी रखेंगे. करीबियों से भेंट होगी.
अरुणेश कुमार शर्मा