तुला (Libra):-
Cards:- Nine of cups
किसी पुरानी महत्वाकांक्षा के पूरी होने की संभावना बन रही है. पारिवारिक संपत्ति को व्यावसायिक संपत्ति में बदलने की कोशिश कर सकते है. कार्यों में मिल रही सफलता को अपना सौभाग्य मानकर अहंकारी न हो जाए. अपने खुशियों को दूसरों के साथ बांटने का प्रयास करें. अपने अपने व्यवहार में नम्रता और मधुरता लिए. लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करें. इससे खुशी महसूस कर सकते है. लोगों के साथ खुशी और दुःख में साथ निभाएं. सामाजिक कार्यों में बढ़कर सहभागिता करेंगे. मित्रों के साथ किसी बंद पड़े व्यवसाय को शुरू करने की योजना पर कार्य कर सकते है. परिवार के साथ मनोरंजक समय व्यतीत कर सकते है. गलत बातों का समर्थन न करें. बार बार किसी बात को दोहराना दूसरे व्यक्ति को चिढ़ा सकता है. शेयर बाजार में धन निवेश किसी अनुभवी की देखरेख में करेंगे. कार्य क्षेत्र में शोहरत बढ़ सकती है. कार्य से विश्राम लेकर किसी नए स्थान पर घूमने जा सकते है.
स्वास्थ्य: अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें. इससे अन्य परेशानियां हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: अपने धन को सही योजना में निवेशित कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं.
रिश्ते: लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें. बदले में वहां से भी आपको अच्छा ही प्राप्त होगा.
दिशा भटनागर