Tula Tarot Rashifal 23 December 2025: धन की बचत करेंगे, काम समय पर पूरा करें

Aaj ka Tula (Libra) Tarot Card Horoscope, 23 December 2025: कार्यों को टालना मुश्किल बढ़ा सकता हैं. इस समय आध्यामिकता की तरफ काफी झुकाव महसूस करेंगे.किसी धर्मगुरु से मुलाकात जीवन में अच्छे बदलाव ला सकती हैं

Advertisement
libra horoscope libra horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:10 AM IST

तुला (Libra):-
Cards:-Eight of cups

अपनी दिनचर्या को नियमित करें. खराब दिनचर्या के चलते शारीरिक और मानसिक तनाव बढ़ सकता हैं. जो लोग करीबियों या रिश्तेदारों के साथ अपने व्यवसाय को करने की सोच बनाए हुए है. तो सोच समझकर कोई निर्णय लें. बाद में आपको अपने निर्णय पर पछतावा नहीं होना चाहिए. जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर हावी होने  का मौका देना वैवाहिक जीवन में तनाव को बढ़ा सकता है. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन की सूचना मिल सकती है. कार्यों को समय पर पूरा करें. 

Advertisement

आगे के लिए कार्यों को टालना मुश्किल बढ़ा सकता हैं. इस समय आध्यामिकता की तरफ काफी झुकाव महसूस करेंगे. किसी धर्मगुरु से मुलाकात जीवन में अच्छे बदलाव ला सकती हैं. कार्य का समय पर पूरा न होना झुंझलाहट और बेचैनी को बढ़ा सकता हैं. बिगड़ते हुए हालात को काबू में करें. कार्यों को लेकर की गई जल्दबाजी थोड़ी परेशानी में डाल सकती है. सजग रहे. और धैर्य बनाए रखें. किसी झगड़ालू व्यक्ति से वाद विवाद हो सकता है.  ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें. माता-पिता की तबियत में सुधार हो सकता हैं. 

स्वास्थ्य: किसी के साथ बढ़ता विवाद मानसिक स्थिति को खराब कर सकता है. 

आर्थिक स्थिति: बिना वजह पैसों को खर्च न करें. धन की बचत करने की आदत बनाएं. 

रिश्ते: जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय बिताएंगे. परिवार में किसी के विवाह की तैयारियां हो सकती हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement