आज 2 अक्टूबर 2024 का तुला राशिफल: जानिए आज कैसा रहेगा दिन, क्या कहते हैं सितारे

libra daily horoscope 2 october 2024: लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखेंगे. सफेदपोश ठगों एवं धूर्तों से दूरी बढ़ाएंगे. नीति नियमों का पालन बनाए रखेंगे. आवश्यक सूचना मिल सकती है. प्रबंधकीय मामलों में धैर्य दिखाएंगे. यात्रा हो सकती है. सभी का सम्मान रखेंगे. बैर व क्रोध से बचाव रखेंगे. लेनदेन के प्रयासों में स्मार्टनेस बढ़ाएंगे. व्यवसायिक संवाद पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. दूर देश के मामलों में सक्रियता आएगी. व्यवस्था का सम्मान करेंगे. विनम्र रहेंगे. कार्य विस्तार की योजनाएं गति लेंगी. स्पष्टता बनाए रखेंगे.

Advertisement
Tula Rashifal 17 july 2024: Tula Rashifal 17 july 2024:

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

तुला - लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखेंगे. सफेदपोश ठगों एवं धूर्तों से दूरी बढ़ाएंगे. नीति नियमों का पालन बनाए रखेंगे. आवश्यक सूचना मिल सकती है. प्रबंधकीय मामलों में धैर्य दिखाएंगे. यात्रा हो सकती है. सभी का सम्मान रखेंगे. बैर व क्रोध से बचाव रखेंगे. लेनदेन के प्रयासों में स्मार्टनेस बढ़ाएंगे. व्यवसायिक संवाद पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. दूर देश के मामलों में सक्रियता आएगी. व्यवस्था का सम्मान करेंगे. विनम्र रहेंगे. कार्य विस्तार की योजनाएं गति लेंगी. स्पष्टता बनाए रखेंगे.

Advertisement

धनलाभ- कामकाज मध्यम स्तर पर बना रहेगा. उधार से बचेंगे. खर्च निवेश पर ध्यान देंगे. योजनाओं का बजट बढ़ सकता है. छोटी बातों की अनदेखी से बचेंगे. सहजता सजगता बढ़ाएंगे. पेशेवर चर्चा में सावधान रहेंगे. योजनाओं की तैयारी बढ़ाएंगे. कामकाज में सक्रियता रखेंगे. करियर कारोबार सामान्य का रहेगा. लाभ के प्रति सजग होंगे. शत्रुओं से सावधान रहेंगे. लक्ष्योन्मुख रहें. बजट से आगे बढ़ेंगे. सलाह रखेंगे.

प्रेम मैत्री- भावनात्मक चर्चा में धैर्य दिखाएं. रिश्तों में रुचि बढ़ाएंगे. संबंधों में सुधार होगा. खामियों को अनदेखा करें. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. सहजता रखेंगे. संपर्क संवाद संवारेंगे. मित्र संबंध मजबूत होंगे. मन के मामलों में धैर्य रखेंगे. अपनों के लिए समय निकालेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- अनुशासन से कार्य करेंगे. उत्साह मनोबल बनाए रहेंगे. संकेतों के प्रति सजग रहें. बड़प्पन रखें. स्वास्थ्य समस्याओं की अनदेखी न करें.

Advertisement

शुभ अंक : 2 5 और 6

शुभ रंग : आसमानी

आज का उपाय : भगवान सूर्यदेव और पितृजनों की पूजा वंदना करें. विधिवत् अर्घ्य दें. तर्पण करें. ध्यान योग प्राणायाम करें. दान दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement