Singh Tarot Rashifal 15 August 2025: सिंह राशि वालों को मिल सकता है धोखा, जल्दबाजी से बचें

Aaj ka Singh (Leo) Tarot Card Horoscope, 15 August 2025: अब आपको वो छोटी सी समस्या बहुत गंभीर लग सकती है. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी से हुई अनबन के चलते मन काफी हताश है. जिसका असर आपके कार्य पर पड़ सकता है.

Advertisement
leo horoscope leo horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:04 AM IST

सिंह (Leo):-

Cards:- Nine of swords

जल्द से जल्द सफलता प्राप्त करने की चाह गलत रास्ते की तरफ ले जा सकती हैं. आगे बढ़ने के प्रयास में किसी ऐसे गलत राह की तरफ आकर्षित ना हो जाएं. जो अभी तो अच्छा लगें. पर बाद में उससे बाहर आना मुश्किल हो जाएं. इस बात का ख्याल रखना चाहिए. जरा सी समस्या को सुलझाने की जगह उसको अन्य लोगों को बताकर आपने काफी बढ़ा लिया है. अब आपको वो छोटी सी समस्या बहुत गंभीर लग सकती है. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी से हुई अनबन के चलते मन काफी हताश है. जिसका असर आपके कार्य पर पड़ सकता है. उच्च अधिकारियों के साथ अपनी समस्या को सुलझाने का प्रयत्न कर सकते हैं. अपने व्यवहार और सोच में परिवर्तन लाइए. धीरे धीरे ही सही पर सभी कार्यों पूरे अवश्य होंगे. अपने विचारों में सकारात्मकता और शुद्धता को लाइए. समस्या का समय रहते समाधान कर लेना उसकी गंभीरता को बढ़ने नही देता है. अपने किसी भी निजी फैसलों में दूसरों को अपनी मर्जी ना चलाने दे. जरूरत से ज्यादा दूसरे के रिश्तों में दखलंदाजी ना करें.

Advertisement

स्वास्थ्य :उम्र बढ़ाने के साथ खुद को स्वास्थ्य रखने प्रचार दे सकते हैं. उचित खानपान,नियमित व्यायाम और नियमित दिनचर्या शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होती है.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. कार्य क्षेत्र में हुई वेतन वृद्धि आर्थिक लाभ पहुंचा सकती हैं. आपका कोई करीबी आपको पैसों को लेकर धोखा दे सकता हैं. इस बात से सतर्क रहें.

रिश्ते :परिजनों का विवाह के लिए बढ़ता दबाव चिंतित कर रहा है. अभी आप कुछ समय रुककर विवाह करने की सोच रख रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement