सिंह (Leo):-
Cards:- The Emperor
अपने विचारों में सकारात्मकता लाएं. सामने वाला चाहे किसी भी बात को लेकर आपसे बहस करे. आप अपने विचारों को नियंत्रित करें. व्यर्थ का नाटक लोगों की निगाह में आपको दोषी बना सकता हैं. आपका कोई कार्य आपके किसी सहयोगी की वजह से खराब होते होते बचा हैं. जिस कारण आप काफी गुस्से में हो सकते हैं. अपनी शक्ति तथा क्षमता का उपयोग करके नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं. जल्द ही किसी कार्य में सफलता मिलती नज़र आ रही हैं. आर्थिक क्षेत्र में आपको सावधानीपूर्वक निवेश करना चाहिए.
किसी सरकारी व्यक्ति की सहायता से किसी नए कारखाने के लिए जमीन सम्बन्धी काम में सहयोग मिल सकता है. ये सहायता किसी भी रूप में प्राप्त हो सकती है. किसी कार्य में सामने वाले पर पूरी निर्भरता ना रखें. अन्यथा कार्य के खराब होने की संभावना बढ़ जाएगी. कार्य में सहयोग जरूर ले सकते हैं, पर जिम्मेदारी स्वयं पर ही लेना पड़ेगी. आपको अच्छी सफलता मिलेगी. अत्यधिक गुस्सा,धैर्य को कमी और जल्दबाजी में लिए निर्णय आपको असफलता के मार्ग तक ले जा सकते हैं.
स्वास्थ्य: मोच आने के कारण चलना फिरना मुश्किल हो रहा हैं. इस समय आराम कर अपने स्वास्थ्य में सुधार करें.
आर्थिक स्थिति: कही भी पैसों का निवेश करते समय सावधानी रखें. अन्यथा असुरक्षित निवेश आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा देगा.
रिश्ते: प्रिय के साथ सोच समझ के फासले के चलते आप दोनों के परिजनों इस रिश्ते को स्वीकार करने में हिचक रहे हैं. परिजनों को मानने का प्रयास करेंगे.
दिशा भटनागर