आज 5 अक्टूबर 2024 का सिंह राशिफल (Leo Horoscope): नवरात्रि का दूसरा दिन आज, प्रेम पक्ष होगा मजबूत

Leo/Singh rashifal, Aaj Ka Rashifal: सहकारी प्रयासों से जुड़ेंगे. परिचय का लाभ मिलेगा. अनुकूलन बना रहेगा. लाभ बढ़त पर रहेगा. बंधुजनों से करीबी बनाए रखेंगे. नए लोगों से सहज रहेंगे. सामिजक कार्यां में तेजी लाएंगे. समता का भाव बढ़ाएंगे.

Advertisement
Leo/Singh Leo/Singh

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Leo/Singh rashifal, Aaj Ka Rashifal: सहकारिता के प्रयासों को बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान देंगे. लाभ बेहतर बने रहेंगे. लक्ष्य पर बनाए रखने का प्रयास रखें. शुभ सूचना मिल सकती है. साहस पराक्रम के अवसर बढ़ेंगे. यात्रा संभव है. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. चर्चा संवाद बनाए रखेंगे. सहकारी प्रयासों से जुड़ेंगे. परिचय का लाभ मिलेगा. अनुकूलन बना रहेगा. लाभ बढ़त पर रहेगा. बंधुजनों से करीबी बनाए रखेंगे. नए लोगों से सहज रहेंगे. सामिजक कार्यां में तेजी लाएंगे. समता का भाव बढ़ाएंगे.

धन लाभ- लेनदेन में आत्मविश्वास बढ़ेगा. सहयोगी अच्छा करेंगे. तार्किक कार्यां में सफल रहेंगे. उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. बंधुजनों का साथ पाएंगे. महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है. पेशेवरों का साथ सहयोग बना रहेगा. पेशेवर प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. लाभ प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. लंबित प्रयास बनेंगे. वाणिज्यक मामले बनेंगे. करियर व्यापार प्रभावशाली बना रहेगा.

Advertisement

प्रेम मैत्री- मिलनसार और संवेदनशील बने रहेंगे. प्रियजन प्रसन्न होंगे. वाणी व्यवहार में विनम्रता बढ़ेगी. निजी संबंधो में सुधार होगा. घर परिवार में खुशियां बढ़ेंगी. भावनाओं का ख्याल रखेंगे. रिश्तों में सजगता सहजता रहेगी. प्रेम पक्ष को बल मिलेगा. सद्भावना बढ़ाएंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- सामंजस्यता बनी रहेगी. प्रभाव बना रहेगा. भेंट संवाद में रुचि लेंगे. सेहत संवरेगी. विनय विवेक से काम लेंगे. मतभेद दूर करेंगे. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. आलस्य से बचें.

शुभ अंक : 1 4 7  

शुभ रंग : स्वर्णिम

आज का उपाय : देवी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा वंदना जप साधना करें. व्रत संकल्प बनाए रखें. देवी महात्म्य दुर्गाशप्तसती का पाठ करें. भेंटवार्ता व आस्था बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement