सिंह- घर परिवार में आपसी सहयोग समर्थन का भाव रखें. जिद व आवेश में निर्णय नहीं लें. बहस विवाद में न पड़ें. कार्यव्यवस्था में विश्वास बनाए रखें. निजी मामले सामान्य रहेंगे. पारिवारिक आयोजनों में रुचि लेंगे. कार्य व्यापार में सावधानी रखेंगे. अनुशासन और अनुपालन पर जोर बढ़ेगा. यात्रा में सावधनी बनाए रखें. विरोधी सक्रिय रह सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. सजगता से आगे बढ़ें. परिजनों की मदद बनाए रखें. सबको लेकर चलने की कोशिश करें.
नौकरी व्यवसाय- साधारण चूक भी लाभ प्रभावित कर सकती है. लेनदेन में सावधानी बढ़ाएं. बहस विवाद से बचें. विविध मामले नियंत्रण में रखें. कार्य कुशलता पर भरोसा बढ़ेगा. जिम्मेदारियों को पूरा करें.
धन संपत्ति- अपरिचित क्षेत्रों में दखल से बचें. रुटीन बनाए रखें. सजगता से काम लेंगे. जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. जोखिम उठाने की आदत से बचेंगे. मेलजोल का भाव रखेंगे. उठाईगिरी व ठगी से बचें.
प्रेम मैत्री- निजी संबंधों में धैर्य दिखाएं. अन्य जनों से अधिक अपेक्षाएं न रखें. व्यवहार में विनम्रता बढ़ाएं. परिजनों के साथ सुखमय पल बनेंगे. रिश्तों में भावनात्मकता बढ़ेगी. प्रियजनों को परखने की गलती न करें.यात्रा की रूपरेखा बन सकती है. मन के मामले साधारण रहेंगे. पहल से बचें.
स्वास्थ्य मनोबल- नजरिया बड़ा बनाए रखें. तर्कपूर्ण व्यवहार रखें. योजना के अनुरूप आगे बढ़ें. सेहत संबंधी संकेतों को नजरअंदाज न करें. साझीदारी की भावना रखें.
शुभ अंक : 1 5 और 7
शुभ रंग : पिस्ता के समान
आज का उपाय : शिव-गौरी के लाड़ले एवं देवताओं में अग्रपूज्य भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. सहजता रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा