आज 10 November 2023 का सिंह राशिफल (Leo Horoscope): धनतेरस के दिन लाभ प्रतिशत ऊंचा रहेगा, धनधान्य में वृद्धि होगी

Singh Rashifal 10 November 2023 : सिंह राशि वाले आदर्शां का पालन करेंगे. व्यक्तिगत प्रभाव बना रहेगा. भेंट संवाद में रुचि लेंगे. संस्कारों को बल मिलेगा. सभी का सम्मान रखेंगे. परंपरागत मामले संवार पाएंगे. उत्साह से भरे रहेंगे. चर्चा संवाद बनाए रखेंगे. वचन निभाएंगे.

Advertisement
(Leo Horoscope): सिंह राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? (Leo Horoscope): सिंह राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Leo/Singh rashi, Aaj Ka Rashifal- परिजनों के प्रति सद्भाव रखेंगे. निजी संबंधों को बल देंगे. महत्वपूर्ण मामले पक्ष में बनेंगे. सबको साथ रखने का प्रयास रहेगा. इच्छित सूचना मिल सकती है. पारिवारिक अनुशासन रखेंगे. धन संपदा के विषयों में सहजता से आगे बढ़ेंगे. कुल कुटुम्ब पर फोकस बढ़ाएंगे. आदर्शां का पालन करेंगे. व्यक्तिगत प्रभाव बना रहेगा. भेंट संवाद में रुचि लेंगे. संस्कारों को बल मिलेगा. सभी का सम्मान रखेंगे. परंपरागत मामले संवार पाएंगे. उत्साह से भरे रहेंगे. चर्चा संवाद बनाए रखेंगे. वचन निभाएंगे.

Advertisement

धन लाभ- नवीन कार्योंं को बढ़ावा देंगे. आर्थिक मामलों में आत्मविश्वास बढ़ेगा. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. विस्तार के मामले गति लेंगे. कामकाजी यात्रा की संभावना है. पैतृक व्यवसाय में लाभ प्रतिशत ऊंचा रहेगा.धनधान्य में वृद्धि होगी. महत्वपूर्ण परिणाम बनेंगे. वाणिज्यिक कार्योंं में रुचि दिखाएंगे. सरलता से आगे बढ़ेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. कार्य व्यापार में शुभता रहेगी. सक्रियता व भव्यता बनाए रखेंगे.

प्रेम मैत्री- परिवार से करीबी बढ़ेगी. निजी कार्योंं को गति देंगे. संबंधियों से करीबी बढ़ेगी. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे. शुभ कार्योंं कीःपरेखा बनेगी. अतिथि आगमन बना रहेगा. बड़ा सोचेंगे.सभी का सम्मान रखेंगे.अनुकूल वातावरण का लाभ उठाएंगे. अपनों संग सुखद समय बिताएंगे.

 स्वास्थ्य मनोबल- साज संवार पर ध्यान दें. सुख सौख्य संवरेगा. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. वरिष्ठों से भेंट होगी. मनोबल से काम लेंगे. उत्साह मनोबल बढ़ेगा.

शुभ अंकः 1, 4 और 7

Advertisement

शुभ रंगः चेरी रेड

आज का उपायः धन के देवता कुबेर और भगवान धनवंतरी की पूजा वंदना करें. दीपक जलाएं. संस्कार संवारें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement