आज 03 अगस्त 2025 का सिंह राशिफल (Leo Horoscope): सिंह राशि वालों की घरेलु मामलों में रुचि बढ़ाएंगे, करें इस रंग का प्रयोग

आज 03 अगस्त 2025 का सिंह राशिफल (Leo Horoscope): नेतृत्व के निर्देशों की अनदेखी से बचेंगे. करियर के विषय सकारात्मक बने रहेंगे. स्मार्ट वर्किंग अपनाएंगे. संपर्क अच्छा बनाए रखेंगे.

Advertisement
आज का सिंह राशिफल आज का सिंह राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

सिंह - आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. पारिवारिक मामलों में संतुलन बढ़ाएं. स्वजनों से मतभेद बने रह सकते हैं. स्वार्थ संकीर्णता का नजरिया त्यागें. कार्यगति तेज बनी रहेगी. सक्रियता साहस से आगे बढ़ेंगे. भावनात्मक संवाद में धैर्य दिखाएं. बड़ों का सानिध्य रखें. अपनों से करीबी बढ़ाएं. प्रबंधन में बेहतर बने रहेंगे. विनम्रता और विवेक से काम लेंगे. भवन एवं वाहनादि के मामलों में रुचि बढ़ेगी. सुनी बातों पर भरोसा करने से बचें. आवश्यक विषयों पर ध्यान दें. अकारण हस्तक्षेप से बचें. 

Advertisement

नौकरी व्यवसाय - अधिकारियों व पेशेवरों से तालमेल बनाए रखेंगे. नेतृत्व के निर्देशों की अनदेखी से बचेंगे. करियर के विषय सकारात्मक बने रहेंगे. स्मार्ट वर्किंग अपनाएंगे. संपर्क अच्छा बनाए रखेंगे. 

धन संपत्ति- भौतिक सुविधा संसाधनों में रुचि दिखाएंगे. जरूरी वस्तुओं की खरीदी पर जोर होगा. अपेक्षित लाभ एवं पद प्रतिष्ठा बनी रहेगी. पेशेवरता और नियमितता बनाए रखेंगे. जिद में न आएं. 

प्रेम मैत्री- परिचितों चर्चा संवाद में सहजता बनाए रहेंगे. घरेलु मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. परिजनों से प्रभावित रहेंगे. व्यक्तिगत विषयों में अधिक समय देंगे. व्यक्तिगत संबंधों में सुख बढ़ेगा. अपनों की खुशी का ख्याल रखेंगे. जिद अहंकार में न आएं. बड़बोलेपेन से बचें. रिश्ते निभाएं. 

स्वास्थ्य मनोबल- सद्भाव बनाए रखें. खानपान बेहतर रहेगा. अफवाह व पूर्वाग्रह से बचें. भेदभाव से दूर रहें. हर्ष आनंद बना रहेगा. स्वास्थ्य जांच नियमित कराएं. 

Advertisement

शुभ अंक: 1 2 और 3

शुभ रंग: बरगंडी रेड

आज का उपाय: सौरमंडल के स्वामी सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. सूखे फल व मिश्री का प्रसाद बांटें. ओम् आदित्याय नमः का जाप करें. बड़ी सोच रखें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement