मिथुन (Gemini):-
Cards:- Ace of swords
आपके कार्य में सफलता आसानी से प्राप्त हो सकती है. लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा सा परेशान ज्यादा करना पड़ेगा. आपके लिए ये समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता हैं. इसलिए थोड़ा सजग और चौकन्ने रहने की जरूरत हैं. बीते समय में कुछ ऐसे लोगों से आप मुलाकात कर चुके हैं. जिनके चलते आपके विचार पहले से अधिक संतुलित हो गए हैं. जल्दी आप परिस्थितियों को अपने पक्ष में जल्दी परिस्थितियों को आप सकारात्मक रूप से अपने पक्ष में करने में सक्षम हो जाएंगे. भावनाओं पर नियंत्रण रखकर व्यावहारिक निर्णय लें. यदि कोई कठोर निर्णय लेने की जरूरत पड़ रही है. तो आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा. किसी कार्य की सफलता में विश्वसनीय लोगों की सहायता आपके काम आ सकती हैं. इस समय समझौता वादी प्रवृत्ति न रखें. पर यह भी ध्यान रखना जरूरी हैं. की दृढ़ता में किसी अच्छी चीज को नुकसान न पहुंचा दे. हर हाल में फैसला आपके पक्ष में ही होना चाहिए. आगे आगे बढ़ाने के लिए चुनौतियां का डटकर एवं पूरी ईमानदारी से सामना करें. चुनौतियों में ही अवसर भी छुपे होते हैं. इस बात का ध्यान रखें.
स्वास्थ्य: कार्य की अधिकता और मानसिक तनाव के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं. कुछ समय तनाव रहित रहने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति:किसी से अचानक से काफी बड़ी धनराशि उपहार में मिल सकती हैं. इस धन का सही जगह पर निवेश कर सकते हैं.
रिश्ते: अपनी भावनाओं पर काबू रखें. भावनाओं पर काबू न रखना के रिश्तों में दरार ला सकता है.
दिशा भटनागर