आज 5 अगस्त 2025 का मिथुन राशिफल: मिथुन राशि वालों का आर्थिक वाण्जि्यिक विषयों में उत्साह बढ़ेगा, कार्यां को लंबित न रखें

शुभ सूचना प्राप्त होगी.साख सम्मान पाएंगे.लक्ष्य हासिल करने का प्रयास रहेगा.दीर्घकालिक कार्यां में सक्रियता लाएंगे.औद्योगिक मामले संवरेंगे.सबका साथ सहयोग बढ़ेगा.घनिष्ठों और जिम्मेदारों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.महत्वपूर्ण मामलों में भरोसा रखेंगे.दाम्पत्य में सुख बना रहेगा.

Advertisement
आज का मिथुन राशिफल आज का मिथुन राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मिथुन  - दोपहर से कामकाजी परिश्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी.साझा कार्यां में उत्साह बढ़ेगा.सबको साथ लेकर चलेंगे.चहुंओर प्रभावी प्रदर्शन करेंगे.योग्यजनों को प्रस्ताव मिलेंगे.शुभ सूचना प्राप्त होगी.साख सम्मान पाएंगे.लक्ष्य हासिल करने का प्रयास रहेगा.दीर्घकालिक कार्यां में सक्रियता लाएंगे.औद्योगिक मामले संवरेंगे.सबका साथ सहयोग बढ़ेगा.घनिष्ठों और जिम्मेदारों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.महत्वपूर्ण मामलों में भरोसा रखेंगे.दाम्पत्य में सुख बना रहेगा.

नौकरी व्यवसाय-  कारोबारी असहजताएं दूर होंगी.पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.स्थायित्व को बल मिलेगा. प्रबंधन मजबूत बनाएंगे.औद्योगिक प्रयासों में तेजी रहेगी.नेतृत्व पर ध्यान देंगे.उम्मीद के अनुरूप गति बनाए रहेंगे.

Advertisement

धन संपत्ति- आर्थिक वाण्जि्यिक विषयों में उत्साह बढ़ेगा.कार्यां को लंबित न रखें.पेशेवर प्रयास तेज रहेंगे.भूमि एवं भवन से संबंधी गतिविधियों में सफलता बढ़ेगी.योजनाओं पर अमल बढ़ेगा.श्रेष्ठ प्रयासों से लक्ष्य साधेंगे.

प्रेम मैत्री- सब के प्रति आदरभाव बनाए रहेंगे.परिवार में हर्ष आनंद रहेगा.रिश्ता मजबूत होगा.करीबियों में कमियां नहीं खोजेंगे.खुशियां बनी रहेंगी.जिम्मेदारियों को पूरा करें.अपनों का साथ सहयोग रहेगा.मन की बात कहेंगे.प्रेम पर जोर रखेंगे.रिश्तों में विश्वास बढेगा.सुखद पल बिताएंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- सद्भावना बनाए रहेंगे.सहजता से काम लेंगे. सकारात्मकता बढे़गी.चर्चा संपर्क में सरल रहेंगे.व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा.लंबित मामले गति लेंगे.खानपान सात्विक रखेंगे.
शुभ अंक :  4 5 6 और 9

शुभ रंग : गुड़ समान 

आज का उपाय :  भक्त शिरोमणि अतिबलशाली हनुमानजी की पूजा वंदना करें.ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें.सहयोग रखें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement