आज 26 मार्च 2023 का मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope): खर्च पर नियंत्रण कठिन रहेगा, न्यायिक विषयों में धैर्य दिखाएं

Mithun Rashifal 26 March 2023: समय पर लक्ष्य पूरा करने का प्रयास रखें. कामकाजी विस्तार के मामले गति लेंगे. वाणिज्यिक विषयों में सजगता बनाए रहें. अनुबंधों में जल्दबाजी न दिखाएं. नीति नियम मानें. साथी सहयोगी होंगे. विपक्ष से सतर्क रहें. बजट बनाकर चलेंगे. न्यायिक विषयों में धैर्य दिखाएं. विनम्र रहें.

Advertisement
मिथुन राशिफल मिथुन राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

मिथुन- समय औसत प्रभाव का है. योजनानुसार आगे बढ़ें. रिश्तों में बड़ी सोच से काम लें. खर्च पर नियंत्रण कठिन रहेगा. आवश्यक कार्यों को गति देंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में निरंतरता बनाए रहेंगे. समय पर लक्ष्य पूरा करने का प्रयास रखें. कामकाजी विस्तार के मामले गति लेंगे. वाणिज्यिक विषयों में सजगता बनाए रहें. अनुबंधों में जल्दबाजी न दिखाएं. नीति नियम मानें. साथी सहयोगी होंगे. विपक्ष से सतर्क रहें. बजट बनाकर चलेंगे. न्यायिक विषयों में धैर्य दिखाएं. विनम्र रहें.

Advertisement

धनलाभ- वैदेशिक एवं वाणिज्यिक मामलों में सजगता रखें. प्रबंधन पर ध्यान देंगे. खर्च निवेश पर ध्यान देंगे. लेनदेन में सक्रियता रहेगी. करियर पूर्ववत् रहेगा. मिश्रित परिणाम बनेंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएं. स्वस्थ प्रतियोगिता बनाए रखें. विरोधियों से बचें. लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएंगे. पेशेवर मामलों में विनम्रता बनाए रखें. उद्योग व्यवसाय के कार्यों पर जोर रहेगा. संपर्क संवाद में सहजता रखेंगे. पहल से बचें.

प्रेम मैत्री- रिश्तों में सुधार बनाए रखेंगे. संबंधों में सक्रियता आएगी. अपनों से किया वादा निभाएंगे. प्रियजनों से भेंट में धैर्य रखें. करीबी सहयोगी होंगे. मित्रों के साथ समय बिताएंगे. सामंजस्य बनाए रहेंगे. वाणी व्यवहार में विनम्र रहेंगे. करीबियों से जुड़ी जरूरी सूचना मिलेगीं. मन की बात कहेंगे.
 
स्वास्थ्य मनोबल- सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. रहन सहन आकर्षक रहेगा. सेहत सामान्य बनी रहेगी. दिखावे से बचें. कार्यगति मध्यम रखेंगे. आत्मविश्वास से काम लेंगे. मनोबल बढ़ाएं.

Advertisement

शुभ अंक : 5 और 8  

शुभ रंग : अंजीर के समान

आज का उपाय : पराम्बा भगवती देवी मां के मातृस्वरूप स्कंदमाता की पूजा वंदना करें. भगवान भास्कर सूर्यदेव को अर्घ्यं दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. मितभाषी रहें.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement