मिथुन - व्यवस्था व प्रबंधन पर जोर दें. आर्थिक मामलों में सूझबूझ रखें. उतावली से काम न लें. जल्दबाजी से बचें. पेशेवर प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. संबंधों को बेहतर बनाए रखेंगे. अपनों के लिए क्षमता से सधिक करने का भाव रखेंगे. लेनदेन में सजग रहें. खर्च पर नियंत्रण रख पाना कठिन होगा. दूर देश के मामलों में अनुकूलता रहेगी. रिश्तों में सहयोग का स्तर बढ़ेगा. नीति नियम की अनदेखी से बचें. निवेश योजनाओं में पहल बनाए रखेंगे . न्यायिक मामलों में गति आएगी. रुटीन रखें.
नौकरी व्यवसाय- कार्य व्यापार में सूझबूझ से काम लें. लोभ प्रलोभन में आकर नुकसान भी उठा सकते हैं. व्यर्थ दिखावे में न आएं. रुटीन बनाये रहें. विभिन्न कार्यों को वक्त पर करें.
धन संपत्ति- बजट पर ध्यान दें. योजनाएं प्रभावित हो सकती है. लेनदेन में स्पष्टता बनाये रहें. कोर्ट कचहरी के मामलों में सजगता बढ़ाएं. धैर्य बनाए रखें. कार्ययोजनाएं समर्थन पाएंगी.
प्रेम मैत्री- स्थिति के अनुरूप रिश्ते निभाने की कोशिश रखें. रिश्तेदारों के लिए अधिकाधिक करने के भाव से बचें. हर्ष आनंद बनाए रखें. परिचितों से भेंट होगी. भावनात्मक संतुलन रखेंगे. परिवार में सुख सौख्य रहेगा. रिश्तों में नई उूर्जा का संचार होगा. विनम्रता विवेक बनाए रखेंगे.
स्वास्थ्य मनोबल- चर्चा में मर्यादा बनाये रखें. संवाद में लापरवाह न रहें. सुविधाओं पर ध्यान देंगे . बहकावे से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाये रहें. आत्मविश्वास बना रहेगा.
शुभ अंक : 1 2 3 5
शुभ रंग : बेबी ब्लू
आज का उपाय : महादेव शिवशंकर की पूजा वंदना करें. ॐ नमः शिवाय का जाप करें. सजग रहें.
अरुणेश कुमार शर्मा