मिथुन टैरो राशिफल (Gemini Tarot Horoscope)16 august 2022: बिजनेस से जुड़े लोगों को मिल सकती है सफलता, आज करें ये खास उपाय

Gemini Tarot Horoscope today 16 august 2022: आप आज मीठी वाणी का प्रयोग करके लोगों से अपना काम निकलवा सकते हैं, लेकिन परिवार में चल रही आपसी कलह को लेकर आपका मन दुखी रहेगा. अगर धैर्य से काम नहीं लेंगे तो परिस्थितियों को उलझा सकते हैं. यदि आप किसी यात्रा पर जाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी. माता का स्नेह मिलेगा. छोटी छोटी बातों पर युवा बच्चों की नोक झोंक हो सकती है.

Advertisement
Tarot Rashifal Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन Tarot Rashifal Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

मिथुन The strength

कार्यक्षेत्र

अधिकारी पद से जुड़े हुए कुछ जातकों को सरकार के द्वारा सहयोग प्राप्त हो सकता है या प्रमोशन के पूर्ण योग बनेंगे. आज सामजिक तौर से आपको सम्मानित किया जा सकता है. नई जॉब की तलाश कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है. वहीं बिजनेस और व्यापार से जुड़े हुए लोगों को भी सफलता मिलेगी. व्यापार के नए मार्ग खुलेंगे. डिजिटल मार्केटिंग या कंटेंट क्रिएटरस को आज नाम और शोहरत मिल सकती है. शिक्षकों को आज नए संसथान से जुड़ने का मौका मिल सकता है.
 
आर्थिक

Advertisement

रुका हुआ धन वापस आ सकता है. अपने खुद के व्यापार से भी धन लाभ होगा. विदेशी व्यापार से धन प्राप्त होगा और पैतृक संपत्ति का सुख मिलेगा. संपत्ति को लेकर ख़ास निवेश कर सकते है. शेयर मार्किट में निवेश के लिए आज का दिन उपयुक्त नहीं है. भौतिक सुखों का पूर्ण लाभ मिलेगा. किसी मनचाही वस्तु की भी खरीदारी कर सकते है.
 
पारिवारिक

आप आज मीठी वाणी का प्रयोग करके लोगों से अपना काम निकलवा सकते हैं, लेकिन परिवार में चल रही आपसी कलह को लेकर आपका मन दुखी रहेगा. अगर धैर्य से काम नहीं लेंगे तो परिस्थितियों को उलझा सकते हैं. यदि आप किसी यात्रा पर जाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी. माता का स्नेह मिलेगा. छोटी छोटी बातों पर युवा बच्चों की नोक झोंक हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन फैसला लेने के लिहाज़ से महतवपूर्ण है. अपनों की बातें किसी तीसरे को न बताएं. शाम के समय हंसी खुसी का माहौल रहेगा. साथ बैठकर सब मौज मस्ती कर सकते है.
 
प्रेम संबंध

Advertisement

आपका रिलेशनशिप अब सुंदर और सकारात्मक रूप ले रहा है. आप में विश्वास बढ़ेगा. आपका जो बंधन टूटने का डर सता रहा था, वह अब धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. यदि आप अकेले हैं तो मौका है प्रेम बंधन में बंधने का. दम्पति किसी भी नए कार्य की शुरुआत साथ में कर सकते है. रिश्ते  में मिठास बढ़ेगी लेकिन छोटी छोटी बातों पर ज़रुरत से ज़्यादा नाराज़गी गलतफैहमियां ला सकती है.
 
स्वास्थ्य

आज का दिन सेहत में सुधार संभव है. साइनस या माइग्रेन की समस्या जिन लोगों को है उनके लिए आज राहत रहेगी. अपनी दवाइयों को समय पर लेने की आवश्यकता है. संभव है की आज चहल कदमी करेंगे जिससे की आज तंदरुस्त महसूस कर सकते है. प्राणायाम ज़रूर करें साथ ही ॐ का उच्चारण करने से मानसिक तनाव भी ख़त्म होगा.
 
उपाय: बजरंग बाण का पाठ करे

शुभ रंग: स्लेटी

शुभ अंक : 16
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement