Tarot Rashifal 3 नवंबर 2023: मिथुन राशि वालों का कामकाज अच्छा रहेगा, जानें टैरो कार्ड्स से मेष वृषभ का हाल

Dainik Tarot Rashifal: पुराने को नष्ट होने के बाद ही नए का उदय होता है. जो भी परिस्थितियां रही हो पूर्व में,उससे बाहर आकर नई शुरुआत कीजिए. अपने आत्मविश्वास को बनाए रखे.कठिन समय एक सबक की तरह होता है.ये आपको पहले से जायदा निडर और मजबूती प्रदान करता है.

Advertisement
टैरो राशिफल टैरो राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

1. मेष (Aries):-
Cards:- Page of Cups,Ten of Cups

अभी तक परिवार में जो भी परेशानियां चल रही थी. उनसे निजात मिलेगी. नए मेहमान के आगमन का समाचार खुशी की लहर लेकर आएगा. व्यवसाय में आ रही सारी बाधाएं भी अब दूर हो चुकी है.अब समय है पूरे जोश,मेहनत,आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का.नए अवसर और नई संभावनाएं आपको मिलती नजर आ रही है.प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफल होने की संभावना है.मेहनत कीजिए,सफलता खुद ब खुद मिलेगी. जीवनसाथी/प्रेम संबंधों पहले से अधिक मधुर होंगे.परिजनों और मित्रों के साथ उत्सव मनाने के कई मौके प्राप्त हो सकते है. मन में ईश्वर के लिए श्रद्धा और भक्ति भाव बढ़ेगा. घर मैं कोई पूजा करा सकते है.
सलाह: जब हमें इतनी खुशियां मिल रही है.तो थोड़ी खुशियां हमें दूसरों मैं भी बांटना चाहिए. समर्थानुसार जरूरतमंदो की मदद कीजिए.यदि ईश्वर को सही तरह से शुक्रिया देना होगा.

Advertisement


2.वृषभ  (Taurus):-
Cards:- Seven of Cups,Five of Pentacles

समय अभी आपके प्रतिकूल है.आपकी बहुत कोशिशों के बाद भी संतोष जनक परिणाम भी नहीं मिल रहे है,अभी आपको.कई अवसर प्राप्त हो रहे है,पर सबसे बेहतर कौन सा होगा.इसके लिए मन में द्वंद चल रहा है. समझदारी इसी मैं है,की अभी किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न की. परिस्थितियां आपके पक्ष में नहीं है,जिससे आपको नुकसान हो सकता है.यदि विदेश प्रवास की अभिलाषा है,तो कोई भी गलत तरीके से कोशिश मत करना.थोड़ा धैर्य और विश्वास रखे,थोड़ा समय जाने दे.सब कुछ बेहतर होगा.विवाह प्रस्ताव पर भी अच्छे से विचार विमर्शकर आगे बढ़े. परिजनों के साथ बातचीत करके मनमुटाव दूर करने की कोशिश अच्छी साबित होगी.
सलाह: जब परिस्थितियां आपके विपक्ष में हो,तो थोड़ा आराम कीजिए.और भविष्य मैं कैसे सब ठीक किया जा सकता है.इस पर शांति से विचार कीजिए.घबराने या जल्दबाजी करने से सिर्फ मन में अशांति और बेचैनी बढ़ती है.

Advertisement


3.मिथुन (Gemini):-
Cards:-Ten of swords,Six of Pentacle
s
जब सारी परिस्थितियां हमारे प्रतिकूल हो जाती है.तो हमारे पास खोने को कुछ नही बचता,सिवाय उठ खड़े होने के.आप भी अभी इन ही हालातों से गुजर रहे है. पुराने को नष्ट होने के बाद ही नए का उदय होता है.जो भी परिस्थितियां रही हो पूर्व में,उससे बाहर आकर नई शुरुआत कीजिए. अपने आत्मविश्वास को बनाए रखे.कठिन समय एक सबक की तरह होता है.ये आपको पहले से जायदा निडर और मजबूती प्रदान करता है.थोड़ा धैर्य और संयम के साथ पुनः प्रयास कीजिए.थोड़ी देर से ही सही पर सफलता मिलेगी जरूर.जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन बनाने की कोशिश कीजिए.
सलाह: अगर आपमें कुछ कर गुजरने का हौसला है. तो कैसी भी स्थिति हो,आपके आत्मविश्वास को डिगा नहीं पाए. कभी भी उम्मीद का दामन न छोड़े.ईश्वर आप पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement