मेष- सहकारिता की भावना से कार्य करेंगे.भेंटवार्ता में उत्साह बढ़ाएंगे.करियर कारोबार में सहज प्रदर्शन बना रहेगा.करियर व्यापार को गति मिलेगी.योजनाओं में वृद्धि होगी.आर्थिक प्रयास पक्ष में रहेंगे.
वृष - उचित अवसर पर कदम आगे बढ़ाएंगे.व्यापार में तैयारी पर जोर देंगे.कार्यगत निरंतरता पर बनाए रखेंगे.वचन के पक्के रहेंगे.कारोबार में सहजता शुभता बढ़ेगी.स्पष्टता बढ़़ाएंगे.
मिथुन - आधुनिक सोच से आगे बढ़ेंगे.प्रलोभन में नहीं आएंगे.करियर व्यापार में अनुकूलन का लाभ लेंगे.लक्ष्य पर फोकस बना रहेगा.इच्छित सफलता के संकेत हैं.व्यवसायिक मामले गति लेंगे. निसंकोच सक्रियता बनाए रखेंगे.
कर्क - कामकाजी घटनाक्रम नियमित बनाए रखें.आर्थिक मामले पूर्ववत् रहेंगे.विस्तार पर जोर होगा.सहकर्मियों के लिए सहयोग का भाव रहेगा.मेहनत लगन से कार्य बनेंगे.क्षमता से अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
सिंह - करियर व्यापार में उछाल आएगा.तेजी से परिणाम संवरेंगे.चहुंओर सकारात्मकता बढ़ेगी.गति बढ़ाए रखेंगे.लक्ष्य के प्रति समर्पण बढ़ाएंगे.अवसरों को भुनाएंगे.कार्य कुशलता बढ़ेगी.विभिन्न गतिविधियों में प्रभावी रहेंगे.
कन्या -करियर कारोबार में सहज रहेंगे.अपेक्षित उपलब्धि पाना संभव होगा.महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे.उद्योग व्यापार उम्मीद के अनुरूप रहेगा.सुविधा संसाधन बढें़गे.सहकर्मियों का साथ समर्थन बढ़ेगा.
तुला -लाभ एवं संवार पर फोकस होगा.अधिकांश क्षेत्रों में उच्च पेशेवरता बनाए रखेंगे.लंबी अवधि के मामल संवार पाएंगे.योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे.कारोबार में तेजी रहेगी.अनुभव का लाभ उठाएंगे.
वृश्चिक - करियर कारोबार में अफवाहों पर ध्यान न दें.जोखिम उठाने से बचें.विविध कार्याें को गति देंगे.आवेश में न आएं.स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं.करियर व्यापार पर जोर रखें.लंबित मामलों में उतावली न दिखाएं.
धनु - वाणिज्यिक प्रयासों में विवेक से काम लेंगे.योजनाओं को गति प्रदान करें.साथियों का भरोसा जीतेंगे.सौदेबाजी में बेहतर होंगे.योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे.प्रतिफल अपेक्षा से अच्छा रहेगा.
मकर - साज सज्जा पर ध्यान दें.अतार्किक बातों से बचें.दबाव में न आएं.नौकरीपेशा अच्छा करेंगे.करियर व्यापार के मामले दबावपूर्ण बने रहेंगे.कारोबारी जिम्मेदारियों पर ध्यान देंगे.तथ्यों पर भरोसा बनाए रखें.
कुंभ - कार्ययोजनाओं को पूरा करेंगे.लक्ष्य पर फोकस बढ़ा रहेगा.परीक्षा में अच्छा करेंगे.कामकाजी प्रयासों में सक्रियता आएगी.पेशेवर परिणाम सकारात्मक रहेंगे.कार्यगति बढ़त पर रहेगी.
मीन -कारोबारी गतिविधियों में तेजी बनी रहेगी.कार्य में रुचि बढ़ेगी.करियर व्यवसाय में तेजी रखेंगे.प्रबंधकीय सफलता से उत्साहित रहेंगे.आर्थिक मामलों में बेहतर करेंगे.कामकाजी वार्ता में प्रभाव बनाए रखेंगे.
अरुणेश कुमार शर्मा