Career Rashifal 12 June 2025: वृश्चिक वाले अपेक्षा से ज्यादा करेंगे अच्छा काम, जानें अन्य राशियों का हाल

Career Rashifal 12 June 2025: संबंधितों से भेंटवार्ता में सहज रहेंगे. प्रयास पक्ष में बनेंगे. वरिष्ठों की मदद पाएंगे. आपसी सहयोग से करियर संवरेगा. विभिन्न मामलों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
आज का करियर राशिफल आज का करियर राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष - औद्योगिक समझौतों को बढ़ावा देंगे. कामकाज में सक्रियता आएगी. प्रभावपूर्ण प्रदर्शन बना रहेगा. कार्यगत लक्ष्य पाएंगे. कार्यक्षेत्र में समय देंगे. विविध प्रयास आगे बढ़ाएंगे. वाणिज्यिक मामले सकारात्मक रहेंगे. साझा कार्यां में आगे बढ़ेंगे.

वृष - आवश्यक कार्यां को धैर्यपूर्वक आगे बढ़ाएं. सहज गति से लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें. नीति नियमों पर भरोसा रखेंगे. ठगों व धूर्तां से सतर्कता बरतें. करियर व्यापार में अप्रत्याशित स्थिति बनी रहेगी.

Advertisement

मिथुन - करीबी व स्वजन मददगार होंगे. आपसी सहमति से निर्णय लेंगे. जिम्मेदारों से समय लेकर भेंट को जाएंगे. महत्वपूर्ण कामकाजी मामलों को स्थायित्व मिलेगा. सकारात्मक वातावरण का लाभ उठाएंगे.

कर्क - समय प्रबंधन पर जोर दें. पेशेवर स्थिति को बेहतर बनाए रखें. समकक्ष सहयोगी होंगे. उधार से बचने का प्रयास रहेगा. नौकरीपेशा अच्छा करेंगे. कामकाजी परिणाम बेहतर बनाए रखें. पेशेवर वार्ताएं सफल होंगी.

सिंह - करियर कारोबार में तैयारी से आगे बढ़ेंगे. अवसरों को भुनाएंगे. कामकाजी प्रयास तेज होंगे. महत्वपूर्ण मामलों में सक्रियता बनाए रहेंगे. कामकाजी संबंधों में सुधार होगा. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बढ़ी रहेगी.

कन्या - करियर व्यवसाय में पेशेवरता रखें. निजी उपलब्धियों पर जोर रहेगा. बड़ों का सहयोग समर्थन रहेगा. कारोबारी समझ बढ़ेगी. अधिकारियों से संवाद चर्चा में जल्दबाजी न दिखाएं. प्रदर्शन बेहतर होगा.

तुला - अधिकारियों से तालमेल बनाए रहें. अनुभवियों को अनदेखा न करें. आय पूर्ववत् रहेगी. कामकाजी यात्रा संभव है. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं. चर्चा भेंट बनाए रखें. तार्किक निर्णय लेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा.

Advertisement

वृश्चिक -  कामकाज अपेक्षा से अच्छा बना रहेगा. संबंधितों से भेंटवार्ता में सहज रहेंगे. प्रयास पक्ष में बनेंगे. वरिष्ठों की मदद पाएंगे. आपसी सहयोग से करियर संवरेगा. विभिन्न मामलों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे.

धनु - उपलब्धियां बल पाएंगी. आधुनिक व्यवसाय में सफलता मिलेगी. व्यापार बढ़ाने की सोच रखेंगे. कामकाजी प्रयासों को समर्थन मिलेगा. कला कौशल में सुधार होगा. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे.

मकर - करियर कारोबार में धूर्तों की संगति से बचें. लोभ एवं प्रलोभन भरे प्रस्तावों को अनदेखा करें. कामकाज में सजग रहें. नियमों पर जोर दें. कार्य विस्तार के लिए अवसर का इंतजार करें. विभिन्न कार्यां में सूझबूझ रखेंगे. मितभाषी रहें.

कुंभ - साथियों से सहयोग पाएंगे. कामकाजी वातावरण अपेक्षा से अच्छा रहेगा. विभिन्न मामलों में साहस से काम लेंगे. आर्थिक गतिविधियों में विश्वास बनाए रखेंगे. तेजी से आगे बढ़ेंगे. लाभ का प्रतिशत अच्छा रहेगा.

मीन -  कला कौशल और कार्यक्षमता के अनुरूप प्रदर्शन बनाए रखेंगे.कार्य विस्तार पर जोर बढ़ाएंगे. करियर में उच्च प्रदर्शन रहेगा. योजनाओं में तेजी रहेगी. व्यवस्था पर जोर रखेंगे. बजट पर ध्यान देंगे. सहकार बढ़ेगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement