Capricorn/Makar rashi, Aaj Ka Rashifal- घर परिवार में साज संवार बढ़ाएंगे. कुल परंपराओं और संस्कारों को महत्व देंगे. बड़ों का सम्मान बनाए रखेंगे. विनम्रता और विवेक रखेंगे. अतिथि आगमन संभव है. रक्त संबंधों को साधने में सफल रहेंगे. सुख सौख्य बढ़ेगा. व्यक्तिगत मामलों में बेहतर प्रदर्शन रहेगा. प्रबंधकीय प्रयासों को बल मिलेगा. मेलजोल की भावना बढ़ेगी. सक्रियता और सद्भावना से सबका मन जीतेंगे. श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. मित्रवर्ग सहयोगी रहेगा. स्वार्थ संकीर्णता से बचें. बड़प्पन से काम लेंगे.
धन लाभ - सामंजस्यता पर जोर रखेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. आवश्यक कार्यों पर फोकस बढ़ा रहेगा. संग्रह संरक्षण को बल मिलेगा. सक्रियता बनाकर रखें. सामंजस्यता और सूझबूझ से सफलता बढ़ाएंगे. करियर सेवाकार्य में आगे रहेंगे. पारिवारिक व्यवसाय के मामले सकारात्मक रहेंगे. कार्य व्यापार के प्रति समर्पित रहेंगे. पैतृक गतिविधियों में तेजी रखेंगे. आर्थिक उन्नति से उत्साहित रहेंगे. प्रतिस्पर्धा रखेंगे.
प्रेम मैत्री- अपनों के संग भेंट मुलाकात के अवसर बनेंगे. भावनात्मकता पर नियंत्रण रखेंगे. बात मजबूती से कह पाएंगे. हर्ष आनंद के पल निर्मित होंगे. खुशियां बांटेंगे. सभी से तालमेल रखेंगें. प्रिय से जारी चर्चा होगी. उचित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. स्वजनों का आना खुशी बढ़ाएगा. रिश्तों में सहज रहेंगे.
स्वास्थ्य मनोबल- मधुर व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. घर में सुख संतुलन बढ़ाएंगे. अनुशासन रखेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. लक्ष्यों की ओर तेजी रखेंगे. मनोबल ऊंचा रहेगा.
शुभ अंकः 5 6 8 और 9
शुभ रंगः लाल चंदन
आज का उपायः सत्य की अहंकार पर जीत का उत्सव मनाएं. विजयादशमी पर नीलकंठ पक्षी और शमी के पेड़ के दर्शन करें. हनुमानजी की पूजा वंदना करें. भव्यता रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा