मकर- संपर्क संवाद और सामाजिकता बढ़ाकर रखेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में अनुकूलता बढ़ेगी. वाणिज्यिक सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. भाई बंधुओं संग समय बिताएंगे. साहस पराक्रम बढ़ा रहेगा. सबका साथ समर्थन पाएंगे. कामकाजी स्थिति संवरेगी. सभी प्रभाव में बने रहेंगे. विविध गतिविधियों में सक्रियता रखेंगे. अनुभव और योग्यता का लाभ मिलेगा. सभी से सामंजस्य बनाए रखेंगे. प्रेम स्नेह के मामले बल पाएंगे. संपर्क संवाद बढ़ेगा. तात्कालिक लक्ष्यों प्राप्त करेंगे. आलस्य से बचाव रखें.
नौकरी व्यवसाय- आवश्यक मामलों को गति देंगे. वाणिज्यिक में यात्रा सफल होगी. करियर कारोबार में नियम कानून बनाए रखेंगे. अनुभव का लाभ उठाएंगे. कला प्रदर्शन के अवसर रहेंगे. व्यापार के विस्तार में सफलता मिलेगी.
धन संपत्ति- जरूरी विषयों में तेजी रखें. जिम्मेदारों और वरिष्ठों की सुनेंगे. लाभ में वृद्धि बनी रहेगी. सहकारिता बढ़त पाएगी. महत्व के मामले लंबित रखने से बचेंगे. वचन वादा पूरा करेंगे. भेंटवार्ताएं सफल रहेंगी.
प्रेम मैत्री- संबंधों का लाभ उठाएंगे. परिवार के साथ सुख बांटेंगे. मन के मामलों में फोकस बढ़ेगा. संबंधों में सहजता व संतुलन बनाए रखेंगे. प्रिय से भेंट होगी. सहज चर्चाओं में शामिल होंगे. विनय विवेक बनाए रहेंगे. सभी से सामंजस्य रखेंगे. सबका साथ और विश्वास पाएंगे. घर आए का सत्कार करेंगे.
स्वास्थ्य मनोबल- समय प्रबंधन संवारें. स्वास्थ्य व्यक्तित्व सुधार पर रहेगा. मनोबल मजबूत होगा. विविध प्रयासों में गति आएगी. उमंग उत्साह और मनोबल बढ़ेगा.
शुभ अंक : 5 7 और 8
शुभ रंग : लहसुनिया
आज का उपाय : शिव-गौरी के लाड़ले एवं देवताओं में अग्रपूज्य भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. सुवचन सुनें.
अरुणेश कुमार शर्मा