Kark Tarot Rashifal 28 August 2025: कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, धन लाभ होगा

Aaj ka Kark (Cancer) Tarot Card Horoscope, 28 August 2025: ये बदलाव काफी सुखद रहेगा. किसी पर बिना जांचे परखे विश्वास न करें. अति आत्मविश्वास में कई बार धोखा हो सकता हैं.

Advertisement
cancer horoscope cancer horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST

कर्क (Cancer):-
Cards :-The Magician

नौकरी की प्राप्ति का जश्न मना सकते हैं. मनचाही नौकरी के साथ अच्छा वेतन प्राप्त हो सकता है. प्रिय के साथ अपनी खुशियों को मना सकते है. परिवार के सभी लोग इस शुभ समाचार से काफी प्रसन्न है. किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए अपनी काबीलियत का भरपूर उपयोग करते आए है. मित्र के व्यवसाय को शुरू करने में सहयोग कर सकते हैं. समय समय पर उसके कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते है. बहन की शादी के लिए उपयुक्त वर की तलाश कर रहे है. अभी तक सही रिश्ता मिल नहीं पाया है. किसी नए व्यवसाय को शुरू करने का प्रयास कर रहे है. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता हैं. नई जगह और नए कार्य क्षेत्र में सामंजस्य बनाने में थोड़ा समय लग सकता है. ये बदलाव काफी सुखद रहेगा. किसी पर बिना जांचे परखे विश्वास न करें. अति आत्मविश्वास में कई बार धोखा हो सकता हैं. नए लोगों के साथ इतनी मित्रता अचानक से अच्छी नहीं होती है.  कि आप सामने वाले के साथ अपनी व्यक्तिगत बातों को साझा कर लें.  

Advertisement

स्वास्थ्य :स्वास्थ्य पहले से सुधार सकता है.  पिता की तबीयत को लेकर चल रही चिंता कम हो सकती है. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है. अचानक से आपको धन प्राप्ति हो सकती हैं. धन कमाने के नए रास्ते खुल सकते हैं. 

रिश्ते: कुछ नए संबंध बन सकते है. किसी मित्र के साथ चल रही कटुता समाप्त हो सकती हैं. आगे बढ़कर प्रयास कीजिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement