Kark Tarot Rashifal 12 August 2025: आर्थिक रूप से परेशानियां आ सकती है, फिजूल खर्ची ना करें

Aaj ka Kark (Cancer) Tarot Card Horoscope, 12 August 2025: बार-बार किसीअप्रिय घटना की यादें आपको परेशान कर रही हैं. विचारों में सकारात्मक लाकर उन यादों से दूर जाने की कोशिश कर सकते हैं.

Advertisement
cancer horoscope cancer horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST

कर्क (Cancer):-

Cards :-The Tower


कुछ समय पूर्व आपके जीवन में कुछ ऐसा घटित हुआ हैं.जिसके होने से जहां एक ओर आप काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे है.वही दूसरी तरफ सामने वाले को कोई अफसोस ही नहीं है.जीवन के सभी क्षेत्रों में बढ़ता असंतुलन आपके मानसिक स्वास्थ्य को खराब करता जा रहा है.आप अपने कार्य क्षेत्र में चल रही स्थितियों से काफी परेशान हो चुके हैं.ये समय खुद की व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों दशाओं का अच्छे से आत्म चिंतन करने का है.जिससे अपने जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत करने के लिए कोई उपाय प्राप्त किया जा सकें.जल्द ही किसी नई नौकरी की तलाश शुरू कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में बने हुए खराब वातावरण के चलते विचारों में काफी नकारात्मकता आ चुकी है.इस नकारात्मकता के कारण जीवन अब बोझ सा लगने लगा है.बार-बार किसीअप्रिय घटना की यादें आपको परेशान कर रही हैं.विचारों में सकारात्मक लाकर उन यादों से दूर जाने की कोशिश कर सकते हैं.आपका व्यवहार बहुत अधिक जिद्दी होने लगा है.जिसके चलते आप लोगों की बातों को अनसुना कर रहे हैं.ये बात आपका आगे चलकर अहित कर सकती है.अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर कार्य क्षेत्र में अपने लिए सफलता प्राप्त करने का प्रयास कीजिए.

Advertisement

स्वास्थ्य : किसी बड़ी बीमारी की संभावना से परेशान हो सकते हैं.खान-पान और दिनचर्या को नियमित करने से स्वास्थ्य में सुधार आ सकता हैं.

आर्थिक स्थिति: कार्यों का समय पर पूरा न होने के कारण आर्थिक रूप से परेशानियां आ सकती हैं. दूसरों की देखा देखी फिजूल खर्ची ज्यादा होने की संभावना बन सकती है.

रिश्ते : किसी रिश्ते में सामने वाले की असलियत सामने आ सकती है. प्रेम संबंध में दूसरे की हर बात को समझने की कोशिश करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement