कर्क (Cancer):-
Cards:- Queen of wands
कुछ दिनों से जीवन के सभी क्षेत्रों में परेशानियां महसूस करने लगे हैं. ऐसा महसूस करेंगे, जैसे किसी ने आपकी भाग्य को नजर लगा दी है. हालांकि आप अंधविश्वासी नहीं है. फिर भी इस बात को मानने पर मजबूर हो रहे हैं कार्यों में अचानक से रुकावटें बढ़ती जा रही हैं. इस समय किसी की मदद आपके लिए संजीवनी बूटी की तरह कार्य करेगी जल्द ही आपकी इच्छा पूर्ण हो सकती हैं. किसी अनुभवी महिला का साथ आपके कार्यों में आ रही बाधाओं से बाहर निकलने का रास्ता आपको दे सकता है. आप ऐसा महसूस करेंगे. कि ईश्वर स्वयं आपके साथ आपकी मदद के लिए आए हैं. किसी भी स्थिति में अपने कार्यों को बेईमानी से पूर्ण न करें. आपकी पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा आपके लिए चमत्कार का कार्य करेगी. यदि आप नौकरी की तलाश में है. तो किसी महिला मित्र की सहायता से आपके मनोनुकूल नौकरी मिल सकती है. हो सकता हैं , कि आप मनचाहे जीवन साथी के तलाश काफी समय से कर रहे हैं. अब जल्द ही इस जगह भी आपको सफलता प्राप्त होती नजर आएगी.
स्वास्थ्य: घुटनों में दर्द को लेकर लंबे समय से परेशानी बनी हुई है. चिकित्सक घुटने की शल्य चिकित्सा के लिए विचार करने को कह सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: माता से कोई कीमती उपहार मिल सकता है. हो सकता हैं, कि आपको स्वर्ण आभूषण उपहार में मिले.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ ससुराल के किसी मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. काफी समय बाद सभी लोगों से मिलकर मन उत्साहित होगा.
दिशा भटनागर