August 2022 Monthly Rashifal: अगस्त का महीना शुरू हो गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल का आठवां महीना कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. इस महीने कर्क और कुंभ राशि में आय के नए स्रोत पैदा होंगे. हालांकि कुछ राशियों को मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ सकता है. आइए जानते हैं अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- अगस्त का महीना मेष राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला हो सकता है. कार्यक्षेत्र में नए अवसरों की संभावनाएं बनेंगी. स्वास्थ्य के लिहाज से अगस्त का महीना मेष राशि के जातकों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना सकारात्मक फल देने वाला हो सकता है. जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं. मानसिक तनाव जैसी समस्याएं आपको काफी परेशान कर सकती हैं. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है.
मिथुन- मिथुन राशि के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि आर्थिक जीवन अच्छा रहने की संभावना है. घर के बड़े-बुजुर्गों का पूर सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों में भी दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं. पार्टनर के साथ बातचीत के वक्त भाषा और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की जरूरत है.
कर्क- अगस्त का महीना कर्क राशि के जातकों के लिए बेहतर रहने वाला है. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम हासिल करने में सफल होंगे. आर्थिक लिहाज से भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. आमदनी के नए स्रोत खुल सकते हैं और पैतृक संपत्ति से लाभ भी इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे.
सिंह- महीने के शुरुआत में प्रेम, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी-बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जबकि करियर, पारिवारिक जीवन आदि के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए सुखद रहेगा. महीने के उत्तरार्ध में सूर्य और बुध की युति आपके प्रथम भाव में होगी, जिसकी वजह से आप शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
कन्या- अगस्त का महीना कन्या राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की जरूरत है. पुराने रोग परेशान कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन भी प्रभावित हो सकता है. हालांकि करियर के लिए यह महीना कन्या राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला है. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना बहुत सामान्य ही रहेगा. करियर और वैवाहिक जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं. परिवार के सदस्यों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें. हालांकि शिक्षा और आर्थिक लिहाज से इस महीने आपको सकारात्मक फल प्राप्त हो सकते हैं.
वृश्चिक- अगस्त का महीना शिक्षा के लिहाज से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है. बृहस्पति की अच्छी स्थिति की वजह से इस राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन बेहद सुखद रहेगा. करियर में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा या व्यापारी वर्ग के लोगों को थोड़ा संभलकर चलना होगा.
धनु- धनु राशि के जातकों को अगस्त का महीना मिश्रित परिणाम देगा. धनु राशि के वो जातक जो बेरोजगार हैं, उन्हें इस महीने नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे.
मकर- इस महीने आपके करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहने की संभावना है. हालांकि आर्थिक मोर्चे पर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. अंजान लोगों को रुपया उधार देने की गलती ना करें. खर्चों पर कंट्रोल रखने का प्रयास करें.
कुंभ- दांपत्य जीवन में आपको अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. बड़े-बुजुर्गों का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा. आय के साधन बढ़ेंगे. लंबे समय से अटका पैसा वापस मिल सकता है. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा. हालांकि स्वास्थ्य जीवन में मानसिक शांति के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.
मीन- अगस्त का महीना मीन राशि के जातकों को मिश्रित फल देने वाला है. करियर के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. नौकरी-व्यापार में आगे बढ़ने की नई संभावनाएं पैदा होंगी. यात्राओं से लाभ मिलेगा. विदेश जाने का सपना देख रहे लोगों का कामयाबी मिल सकती है.
aajtak.in