मेष - बजट की अनदेखी करने से बचें. योजना के अनुसार आगे बढ़ें. व्यवसाय में स्पष्टता बढ़ाएंगे. सुनी बातों पर भरोसा न करें. व्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखें. निरंतरता बनी रहेगी. परिश्रमी बने रहेंगे. विवाद से बचें.
वृष - परीक्षा प्रतिस्पर्धा में सफलता का प्रतिशत बढ़ा रहेगा. इच्छित लाभ एवं लक्ष्य पाने की सोच होगी. आत्मविश्वास व नियंत्रण बढे़गा. साथियों पे भरोसा बना रहेगा. विपक्ष शांत रहेगा. तेजी बनाए रखेंगे.
मिथुन - आर्थिक मामलों में तेजी से सुधार संभव होगा. विभिन्न मामलों में परिणाम बेहतर बनेंगे. आर्थिक क्षेत्र में प्रदर्शन संवरेगा. भवन वाहन की खरीदी में रुचि रख सकते हैं. व्यवस्था पर जोर देंगे. कार्यसूची बनाकर आगे बढ़ेंगे.
कर्क - भेंटवार्ता में प्रभावी बने रहेंगे. विभिन्न कार्य पक्ष में बनेंगे. पेशेवर संबंधों को संवारेंगे. अवसर भुनाने में सफल होंगे. करीबियों का सहयोग मिलेगा. लाभ अपेक्षा से बेहतर बने रहेंगे. साहस से काम लेंगे.
सिंह - बचत बढ़ाए रखेंगे. बैंकिंग कार्य में सक्रियता आएगी. वस्तुसंग्रह एवं संरक्षण पर ध्यान देंगे. कामकाजी अनुबंध सुधार पाएंगे. आर्थिक पक्ष को मजबूती मिलेगी. धन संपदा के मामले बेहतर बनेंगे. भेंट मिलेगी.
कन्या - नवीन कोशिशों को बढ़ाएंगे. उच्च पेशेवर प्रस्तावों को प्राप्त करेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. दीर्घकालिक योजनाएं आकार लेंगी. श्रेष्ठजनों से भेंट होगी. साख और ख्याति बढ़ेगी. बचत बनाए रखेंगे.
तुला - उठाईगिरी व ठगी के श्किार होने की आशंका है. नीति नियम बनाए रखेंगे. लाभ के प्रति सजग हों. शत्रुओं से सावधान रहें. बजट बनाकर खर्च करें. वरिष्ठों सलाह से लेंगे. जल्दबाजी न करें.
वृश्चिक - वित्तीय लक्ष्य समय पर पूरे करेंगे. नवीन प्रयासों में गति आएगी. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी दिखाएंगे. उपलब्धियां बढ़ेंगी. इच्छित कार्य पूरे करेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. लेनदेन में बेहतर रहेंगे. सहकार से आगे बढ़ेंगे.
धनु - आर्थिक अनुबंधों में सक्रियता बढ़ेगी. व्यावसयिक विषय संवार पर रहेंगे. आकर्षक प्रस्ताव पाएंगे. योजनाओं में पहल बढ़ाएंगे. साख सम्मान बनाए रखेंगे. पदोन्नति मिल सकती है. सहयोग बढ़ाएं.
मकर - हितकर योजनाओं से मनोबल बढ़ा रहेगा. इच्छित परिणाम पर फोकस बढ़ाएंगे. आर्थिक पक्ष बेहतर बना रहेगा. विभिन्न लंबित विषयों में गति आएगी. भेंट चर्चाओं में सफल होंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. कार्यों में सक्रियता दिखाएंगे.
कुंभ - कामकाज में प्रबंधकीय गतिविधियों में सतर्कता बनाए रहें. व्यवस्था का सम्मान रखेंगे. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. लेनदेन में सावधानी रखें. बहकावे में न आएं.
मीन - धनधान्य एवं स्थायी संपत्ति बढ़त पर बनी रहेगी. साझ के प्रयासों को गति देंगे. कार्यक्षमता बढ़ेगी. संबंधों का लाभ उठाएंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. सहकारिता के प्रयास बनेंगे.
अरुणेश कुमार शर्मा