Arthik Rashifal 14 जुलाई 2022: सिंह राशि वाले आज उधार से बचें, जानें मेष से मीन तक का हाल

Arthik Rashifal Sawan month begins July 2022: सिंह राशि में आर्थिक निवेश को बल मिलेगा. कामकाज बढ़ा हुआ रहेगा. व्यवस्था को मजबूत रखेंगे. लाभ उम्मीद के अनुरूप रहेगा. पेशेवरों का सहयोग रहेगा. करियर कारोबार सकारात्मक रहेगा. अनुशासन रखेंगे. रुटीन संवारेंगे. उधार का लेनदेन न करें. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. तर्कशील रहें. सेवा़क्षेत्र से जुड़े जन बेहतर रहेंगे.

Advertisement
Arthik Rashifal: आर्थिक मोर्चे पर आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Arthik Rashifal: आर्थिक मोर्चे पर आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:40 AM IST

मेष- पिता पक्ष की ओर से लाभ की संभावना रहेग. अधिकारियों का विश्वास बनाए रखेंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पदोन्नति की संभव है. वरिष्ठ वर्ग सहयोगी होगा. उद्योग व्यापार में सकारात्मकता रहेगी. सुखद परिणामों से उत्साहित रहेंगे. लाभ संवरेगा. लक्ष्य पर ध्यान दें. नियमों का पालन करेंगे. अपनों से तालमेल बढ़ाएंगे.

वृष- आवश्यक कार्य से लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. करियर कारोबार के लिए श्रेष्ठ समय बना है. विभिन्न प्रयास बनेंगे. इच्छित सफलता की संभावना रहेगी. कामकाज पर फोकस बढ़ेगा. पेशेवरों से भेंट होगी. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. चहुंओर शुभता का संचार रहेगा. अवसरों में वृद्धि होगी. अनुकूलन बढ़ेगा.

Advertisement

मिथुन- करियर व्यापार के लिए साधारण समय बना है. आवश्यक कार्यों की सूची बनाएं. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. लेनदेन में सतर्कता बढ़ाएंगे. अप्रत्याशित स्थिति बनी रह सकती है. व्यवस्था को सम्मान दें. जोखिमपूर्ण मामलों में सूझबूझ दिखाएंगे. विवाद में न पड़ें. विनम्र रहें. भावुकता में आने से बचें. नियम रखें.

कर्क- नेतृत्व क्षमता बल पाएगी. कला कौशल से जगह बनाए रखेंगे. आर्थिक मजबूती बनी रहेगी. संबंधों का लाभ उठाएंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. हित संवरेंगे. व्यापारिक मामलों में तेजी बनी रहेगी. करियर उछाल लेगा. साझा कार्य में सफल रहेंगे. प्रयास फलेंगे. सामंजस्य बढ़ेगा. जोखिम से बचें. मामले लंबित न रखें.

सिंह- आर्थिक निवेश को बल मिलेगा. कामकाज बढ़ा हुआ रहेगा. व्यवस्था को मजबूत रखेंगे. लाभ उम्मीद के अनुरूप रहेगा. पेशेवरों का सहयोग रहेगा. करियर कारोबार सकारात्मक रहेगा. अनुशासन रखेंगे. रुटीन संवारेंगे. उधार का लेनदेन न करें. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. तर्कशील रहें. सेवा़क्षेत्र से जुड़े जन बेहतर रहेंगे.

Advertisement

कन्या- करियर व्यापार में गतिशीलता बनाए रखेंगे. कामकाज को व्यवस्थित बनाएंगे. बौद्धिक बल बढे़गा. विभिन्न प्रयास संवार पाएंगे. टीम भावना को बल मिलेगा. सजगता बनी रहेगी. व्यक्तिगत मामलों में आगे रहेंगे. सुनियोजित ढंग से कार्य करेंगे. कामकाज लंबित रखने से बचें. जीत का भाव बना रहेगा. फोकस बढ़ेगा.

तुला- पेशेवरों का सहयोग बना रहेगा. आर्थिक कार्यों में सक्रियता दिखाएंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. सीख सलाह रखेंगे. प्रयास बेहतर होंगे. कामकाज में तेजी रहेगी. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचेंगे. बड़ी सोच रखें. अपनों को अनदेखा न करें. बड़प्पन से काम लें. प्रबंधन प्रशासन के कार्य संवार पाएंगे. पिता से लाभ संभव.

वृश्चिक- कार्य व्यापार संवार पाएगा. आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा. प्रतिस्पर्धा की भावना रखेंगे. धनधान्य में वृद्धि बनी रहेगी. वाणिज्यिक मामले पक्ष में बनेंगे. अवसरों को भुनाएंगे. संबंध मजबूत होंगे. आवश्यक जानकारियां जुटाएंगे. पेशेवर सहयोग रखेंगे. करियर अच्छा रहेगा. तर्कशीलता बढ़ेगी. आलस्य न करें. साहस बढ़ाएं.

धनु- इच्छित सफलता मिलेगी. परंपरागत व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे. मूल्यवान भेंट प्राप्त हो सकती है. उपलब्धियां बढ़ेंगी. साहस पराक्रम में वृद्धि होगी. वाणिज्यिक हित सधेंगे. कारोबारी प्रदर्शन प्रभावी रहेगा. धन संपत्ति में वृद्धि होगी. संग्रह संवरेगा. संकल्प पूरा करेंगे. चहुंओर शुभता के संकेत हैं. निसंकोच आगे बढ़ें.

मकर- आधुनिक प्रयासों को बल मिलेगा. नवीन अनुबंध आकार लेंगे. करियर व्यापार में लाभ में बने रहेंगे. उल्लेखनीय कार्यों से जुड़ेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. श्रेष्ठ प्रयास बनेंगे. सभी प्रभावित होंगे. करियर व्यापार अच्छा रहेगा. विभिन्न कार्य सधेंगे. अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. सामंजस्य बनाए रखेंगे. नवाचार बढ़ाएंगे.

Advertisement

कुंभ- लंबित विषयों में धैर्य बनाए रखें. व्यवसायिक मामलों में सजगता रखें. अनुकूलता बनी रहेगी. योजनाएं गति लेंगी. तैयारी से आगे बढेंगे. वैदेशिक मामले बनेंगे. अपनी बात मजबूती से रखेंगे. व्यक्तिगत खर्च पर ध्यान देंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. अति उत्साह से बचें. त्याग समर्पण का भाव रखें. बहस न करें.

मीन- उन्नति विस्तार और लाभ के अवसर बने रहेंगे. उद्यम व्यापार में सफलता पाएंगे. पेशेवर प्रयास संवरेंगे. वाणिज्यिक लाभ बढ़ेगा. सौदे समझौतों में गति आएगी. करियर कारोबार में उपलब्धि पाएंगे. सभी प्रभावित होंगे. उत्साह से आगे बढ़ेंगे. विभिन्न कार्य सधेंगे. प्रतिस्पर्धा की भावना बनाए रखें. सलाह सामंजस्य बढ़ाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement