Arthik Rashifal 12 July 2025: सिंह राशि वाले लेनदेन में सावधानी बरतें, जानिए क्या कहते हैं बाकी राशियों के सितारे

Arthik Rashifal 12 July 2025: आवश्यक कार्यों की सूची बनाएंगे. सौदेबाजी में बेहतर बने रहेंगे. प्रबंधकीय गतिविधियां पक्ष में बनी रहेंगी. परिस्थितियों में सकारात्मक बढ़ेगी. आत्मविश्वास बढ़त पर रहेगा. अड़चन अवरोध स्वतः दूर होंगे.

Advertisement
आज का आर्थिक राशिफल आज का आर्थिक राशिफल

मेष- इच्छित उपलब्धियां बढ़ेंगी. योजनाओं को व्यस्थित ढंग से आगे बढ़ाएंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव बढ़ेगा. जवाबदेह बने रहेंगे. नियम पालन में विश्वास बढ़ेगा. लक्ष्य साधेंगे. भेंट मुलाकात में बेहतर बने रहेंगे.

वृष- कार्यक्षेत्र में सबके साथ समर्थन से लाभ बढ़त पर रहेगा. व्यवस्थित ढंग से कार्य करेंगे. व्रत संकल्पों को पूरा करेंगे. परिस्थितियों में सकारात्मक बढ़ेगी. आत्मविश्वास बढ़त पर रहेगा. अड़चन अवरोध स्वतः दूर होंगे.

Advertisement

मिथुन- नेतृत्व बल पाएगा. वाणिज्यिक पूंजीगत मामले पक्ष में बने रहेंगे. हितलाभ बढ़ा रहेगा. स्थायित्व पर जोर रखेंगे. संगठित प्रयास प्रभावी रहेंगे. अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा. भूमि भवन से संबंधित मामले बनेंगे.

कर्क- व्यक्तिगत खर्च एवं निवेश बढ़ाएंगे. बजट पर ध्यान बनाए रखें. भवन वाहन के मामले गति लेंगे. आवश्यक कार्यों की सूची बनाएंगे. सौदेबाजी में बेहतर बने रहेंगे. प्रबंधकीय गतिविधियां पक्ष में बनी रहेंगी.

सिंह- सजगता सतर्कता से कार्य करेंगे. पेशेवर प्रयास फलेंगे. बहकावे में न आएं. लेनदेन में सावधानी बढ़ाएं. निवेश पर नियंत्रण रखें. चर्चा संवाद में तैयारी पर जोर बढ़ाएं. उधारी से बचें. संबंधों में तालमेल रहेगा.

कन्या- करियर में अवसर बढ़ेंगे. सफलता प्रतिशत अच्छा रहेगा. इच्छित लाभ संभव है. योजनानुसार आगे बढ़ेंगे. साख के प्रति सजग रहेंगे. व्यवस्था व सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. वाणिज्यिक मामले पक्ष में बनेंगे.

Advertisement

तुला- पेशेवरों से सलाह रखेंगे. भवन वाहन आदि के मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. अधिकारियों की मदद मिलेगी. योजनाएं आकार लेंगी. इच्छित वस्तु की प्राप्ति होगी. पेशेवरता बनाए रखेंगे.

वृश्चिक-महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते हैं. आर्थिक वाणिज्यिक योजनाओं को बल मिलेगा. लाभ बढ़त पर रहेगा. श्रेष्ठ प्रयास आगे बढाएंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. सभी का साथ सहयोग पाएंगे. सामंजस्य बढ़ाएंगे.

धनु- शुभ सूचनाएं साझा करेंगे. परंपरागत कार्यां को बढ़ावा देंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. संग्रह संरक्षण पर जोर रहेगा. बैंकिंग कार्य बनेंगे. कारोबारी विषयों पर ध्यान देंगे. कार्य कुशलता बल पाएगी.

मकर- प्रशासनिक मामलों को बल मिलेगा. उपलब्धियां हासिल करेंगे. प्रबंधन बल पाएगा. जिम्मेदारों से भेंट होगी. विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली रहेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाने में सफल होंगे.

कुंभ- बजट बनाकर कार्य करेंगे. अनजानों से दूर रहें. खर्च पर नियंत्रण बढ़ाएं. मेहनत से लक्ष्य पाएंगे. निवेश व विस्तार के कार्यों से जुड़ेंगे. विभिन्न मामलों में सजगता रखेंगे. लीगल मामले उभरने की आशंका है.

मीन- लेनदेन में आर्थिक पक्ष बेहतर बना रहेगा. विविध मामले लंबित न रखें. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. पेशेवरों से जुड़ाव होगा. कारोबारियों का भरोसा रखेंगे. विभिन्न प्रयासों के मामले सधेंगे. रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement