मेष (Aries):-
Cards:-Knight of pentacles
पुराने कर्ज को समय रहते उतारें. किसी को उधार न दें. व्यवसाय में कोई ईर्ष्यावश बड़ी रुकावट उत्पन्न कर सकता है. इससे आर्थिक हानि हो सकती है. किसी के मदद मांगने पर उसे इ्नकार न करें. उसकी जरूरत बड़ी हो सकती है. किसी मित्र की समस्या को सुलझा सकते है. घरेलू जिंदगी में किसी तनाव का सामना करना पड़ेगा. इस कारण मन विचलित हो सकता है. सामाजिक उत्सवों में भाग ले सकते है. समाज के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों से हुई मुलाकात उन्नति के नए रास्ते खोल सकती है. अपने प्रयासों में मजबूती लाएं. कार्यों को समय रहते पूरा करें. बीते हुए समय को न कोसे. परिस्थिति के अनुसार समाधान ढूंढे. खुद को आकर्षित बनाने का प्रयास करेंगे. वाणी में सुधार लाएं. क्रोधित होते समय अपशब्दों का प्रयोग आपकी अच्छी खासी छवि को बिगड़ सकता है. थोड़ा सजग रहें. गलतियों का दोहराव न करें.
स्वास्थ्य: जरूरत से ज्यादा नींद का आना किसी स्वास्थ्य समस्या का कारण हो सकता है. चिकित्सक से परामर्श लें.
आर्थिक स्थिति: जो लोग बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े है. उनके लिए अच्छी खबर आने की संभावना बन रही है.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय बिताएंगे.
दिशा भटनागर