मेष (Aries):-
Cards:-King of swords
आप अपने पिता के निर्णय से असहमत हो सकते हैं. आपके पिता का स्वभाव कठोर जरूर है, पर उनके निर्णय अच्छे होते हैं. ये बात आप जानते हैं. फिर भी इस निर्णय को लेकर आपके मन में संशय हो सकता हैं. आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. समय आपके अनुकूल हैं. कठिन परिश्रम और संयम से आप जल्द ही व्यवसाय में गति आते देखेंगे. आपके कार्य क्षेत्र में आया नए अधिकारी कुछ कर्मचारियों का तबादला किसी अन्य विभाग में करने की सूचना दे सकता है. इससे कार्य क्षेत्र में हलचल सी होने लगेगी. सभी लोग आगे आने वाली परिस्थितियों का अनुमान लगाने का प्रयास कर सकते हैं. जल्द ही कार्य क्षेत्र कुछ नए नियम और बदलाव आने की संभावना बन रही है. आपका कोई मित्र आपको कोई नए व्यवसाय को लेकर सलाह दे सकता हैं. अभी आप उनकी बातों को अनसुना कर रहे हैं. आपकी बेहतरी के लिए आपके सामने वाले की बातों को ध्यान से सुनना और समझने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से किसी कार्य को करेंगे. तो आपको जल्द ही अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती हैं. इस बात का विश्वास करें.
स्वास्थ्य: दुर्घटना में चोट लगने की संभावना हो सकती हैं. वाहन चलाते समय सावधान रहें.
आर्थिक स्थिति: पिता के साथ किसी नई संपत्ति को खरीदने पर विचार कर सकते हैं. पैसों का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते: जीवनसाथी की तबीयत बिगड़ने से चिंतित हैं. सामने वाले के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें.
दिशा भटनागर