Mesh Tarot Rashifal 25 December 2025: मेष राशि वालों का पैतृक पक्ष मजबूत बना रहेगा, बढ़ेगा आपसी तालमेल

Aaj ka Mesh (Aries) Tarot Card Horoscope, 25 December 2025: मन की कोई इच्छा पूरी होने से प्रसन्नता होगी. जीवन में किसी बड़े चमत्कार की उम्मीद कर सकते है. अपने आस पास के लोगों को बिना मांगे सलाह न दें. किसी कार्य के गलत होने की स्थिति बन सकती है.

Advertisement
aries horoscope aries horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST

मेष (Aries):-
Cards:- Five of wands

कार्य की व्यस्तता बढ़ सकती है. जरूरी कार्यों को आगे के लिए नहीं टालें. समय पर कार्यों को पूरा करें. किसी विवाद में पड़ सकते है. इस स्थिति में विवाद को समाप्त करने का प्रयास करें. जल्द ही किसी नए परियोजना में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. इसमें आपको एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ कार्य करना पड़ेगा. इस समय इस बात को लेकर घबराहट हो सकती है. मन की कोई इच्छा पूरी होने से प्रसन्नता होगी. जीवन में किसी बड़े चमत्कार की उम्मीद कर सकते है. अपने आस पास के लोगों को बिना मांगे सलाह न दें. किसी कार्य के गलत होने की स्थिति बन सकती है. थोड़ा सावधान रहें. फिजूल लोगों से ज्यादा रिश्ते न बढ़ाएं. आर्थिक दृष्टिकोण से किए गए कामों में सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच समझकर धन निवेश करें. किसी के लिए मन में ईर्ष्या की भावना न रखें. किसी कानूनी मामले में सफलता मिल सकती है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: खानपान की आदतों में बदलाव लाएं. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह न हों. 

आर्थिक स्थिति: पूर्व में जिस योजना में धन निवेश किया था. वहां से अच्छा प्रतिफल मिल सकता है. 

रिश्ते: जीवनसाथी से चल रही अनबन दूर होगी.  कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement