मेष (Aries):-
Cards:- The Emperor
किसी बड़े व्यक्ति के साथ रिश्ते मधुर हो सकते है. कार्य क्षेत्र में बढ़ती राजनीति का हिस्सा न बनें. अपने कार्यों की सफलता को बनाए रखें. कठिन परिस्थितियों से घबराकर पीछे कदम न बढ़ाएं. ज्यादा चिंता न करें. समय के साथ स्थितियां परिवर्तित होती रहती है. प्रिय को पर्याप्त समय न देने के कारण सामने वाले की नाराजगी सामने आ सकती है. वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों खत्म हो सकती है.
जल्द ही राहत की सांस ले सकते है. अपने आत्मविश्वास का सही इस्तेमाल करें. कोई नजदीकी रिश्तेदार दूर किसी स्थान से मिलने आ सकता है. किसी का लापरवाह स्वभाव आपको परेशान कर सकता है. अचानक से कोई आवश्यक कार्य होने के कारण परिवार के साथ वक्त नहीं बिता पाएंगे. कामकाज के मोर्चे पर सबके सहयोग मिल सकता है. कोई नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ आएगा. ऐसे लोगों के साथ समय बर्बाद न करें. जो आपके कार्यों की कदर न करते हो.
स्वास्थ्य: पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इस समय चिंता बढ़ सकती है.
आर्थिक स्थिति:कार्यों में आर्थिक लाभ हो सकता है. खर्चों को कम करने के प्रयास विफल हो सकते है.
रिश्ते: प्रिय की भावनाओं को समझेंगे. माता के साथ खरीदारी कर सकते है.
दिशा भटनागर