मेष (Aries):-
Cards:- Eight of Cups
अपने किसी प्रिय की कटु यादों मन की किसी कोने में बसी हुई है. ये यादें आपको लगातार अवसाद दे सकती हैं. किसी मित्र की मदद से इस अवसाद से बाहर निकल पाएंगे. परिजनों के साथ कोई विवाद इतना आगे बढ़ सकता है. कि घर छोड़कर जाने की नौबत आ सकती हैं. किसी नई नौकरी की तलाश कर सकते है. कार्य क्षेत्र में चल रहा पक्षपात मानसिक तनाव को बढ़ा रहा है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मिले स्थानांतरण ने आपको राहत की राह दिखाई है. नए स्थान पर जाने की तैयारी कर सकते हैं. पूर्व में हानि ने व्यवसाय में रुकावटें उत्पन्न कर दी है. सभी के सहयोग से परिस्थितियों को सही करने का प्रयास कर सकते हैं. किसी रिश्ते में बढ़ रहे मतभेद के बाद भी इस रिश्ते को दूर नहीं जाने दे रहे थे. रिश्ते का दूर जाना इस रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर सकता है. जो कुछ भी संसाधन अभी है. उनके साथ नए कार्य को शुरू करने की तैयारी कीजिए. धीरे धीरे और संसाधन भी प्राप्त होते जाएंगे. कमी का रोना रोकर कार्य को शुरू ना करना समझदारी नहीं है.
स्वास्थ्य : योग और ध्यान के साथ खुद को तनाव मुक्त करने का प्रयास कीजिए. लोगों के साथ बातचीत भी तनाव को दूर करने में सहायक रहेगी.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधरती नजर आ रही है. कार्य की गति बढ़ते ही सब कुछ सही होता दिखेगा.
रिश्ते : सभी के साथ अच्छा वक्त व्यतीत होगा. परिवार में किसी नए घर को खरीदने पर चर्चा हो सकती है. सभी लोग उत्साहित होंगे.
दिशा भटनागर