मेष- समय मिलेजुले परिणाम बनाए रखने वाला है. अतिउत्साह अथवा भावावेश में निर्णय न लें. नीति नियमों का पालन बनाए रखें. निवेश कार्यां को गति दे सकते हैं. रिश्तों में सहजता व विश्वसनीयता बढे़गी. व्यवस्था का सम्मान बनाए रखें. दूर देश की यात्रा पर जा सकते हैं. संबंधों के प्रति संवेदनशीलता बनी रहेगी. करीबियों का साथ सहयोग मिलेगा. व्यवसायिक गलतियां करने से बचें. बहस विवाद में न पड़ें. निजी मामलों में स्पष्टता बनाए रखें. विनय विवेक से आगे बढ़ें.
नौकरी व्यवसाय- करियर कारोबार में अनुशासन बनाए रहें. आर्थिक वाणिज्यिक विषयों में विपक्षियों से सावधान रहें. वैदेशिक मामले पक्ष में बनेंगे. पेशेवरता पर फोकस बढ़ाएं. कामकाज में स्मार्टनेस बनाए रखें.
धन संपत्ति- आर्थिक मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं. पेशेवर कार्यां में व्यस्तता रहेगी. अफवाहों पर ध्यान न दें. लेनदेन में ढिलाई से बचें. बजट पर नियंत्रण बनाए रखें. खर्च पर जोर रह सकता है. न्यायिक मामलों में सजग रहें.
प्रेम मैत्री- करीबियों की खूबियों पर ध्यान दें. कमियों को अनदेखा करें. भावनात्मक प्रयासों में संवार बनी रहेगी. धैर्यपूर्वक संबंध संवारेंगे. मित्रों संग सहजता रखेंगे. प्रेम स्नेह को मजबूती मिलेगी. स्वजनों को पसंदीदा उपहार भेंट कर सकते हैं. सकारात्मकता बढ़ाए रहें. आवश्यक चर्चा से जुड़ें.
स्वास्थ्य मनोबल- दान धर्म बनाए रहें. चर्चा में विवाद को टालें. सेहत के प्रति सजग रहें. आत्मअनुशासन बढ़ाएं. धूर्तां से दूरी बनाकर रखें. मितभाषी रहें.
शुभ अंक : 5 7 और 9
शुभ रंग : गुड़ समान
आज का उपाय : शिव-गौरी के लाड़ले एवं देवताओं में अग्रपूज्य भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं ओम् बुं बुधाय नमः का जाप करें. विनम्र रहें.
अरुणेश कुमार शर्मा