आज 14 मई 2024 का मेष राशिफल (Aries Horoscope): अतिउत्साह दिखाने से बचें, जानें कैसा रहेगा दिन

Mesh rashifal 14 May 2024: रक्त संबंधों को मजबूती मिलेगी. निजी विषयों में शुभता सहजता रखेंगे. परंपराएं निभाएं. भवन वाहन के मामले हल होंगे. भावुकता से बचें.

Advertisement
(Aries Horoscope): मेष राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? (Aries Horoscope): मेष राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Aries/Mesh rashifal, Aaj Ka Rashifal: घरवालों से बहस में न पड़ें. व्यक्तिगत प्रयासों में गति बनाए रखें. प्रबंधन के मामलों पर जोर रहेगा. परिवार से करीबी बढ़ाएंगे. व्यवहार पर फोकस रखें. विनम्रता बनाए रहें. घर में हर्ष आनंद रह़ेगा. निजी मामले पक्ष में बनेंगे. संबंधों में सकारात्मक बढ़ेगी. प्रशासनिक प्रयास गति पाएंगे. अपनों को आदर सम्मान दें. धैर्य धर्म का पालन रखेंगे. रक्त संबंधों को मजबूती मिलेगी. निजी विषयों में शुभता सहजता रखेंगे. परंपराएं निभाएं. भवन वाहन के मामले हल होंगे. भावुकता से बचें.

Advertisement

धन लाभ- अतिउत्साह न दिखाएं. जिद व जल्दी में निर्णय न लें. समता सामंजस्यता बनाए रखें. बड़ों की आज्ञा का पालन रखेंगे. व्यवस्था में रुचि बढ़ाएंगे. प्रतिस्पर्धा में रुचि लेंगे. कार्य़क्षेत्र में संवार लाएंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. भौतिक विषयों में रुचि दिखाएंगे. प्रबंधकीय मामले लाभप्रद रहेंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. निजी प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. स्पर्धा का भाव रखेंगे. सजग रहेंगे.

प्रेम मैत्री- करीबियों संग वक्त बिताएंगे.  चर्चा संवाद का स्तर बेहतर रखें. भेंट संवाद में रुचि रहेगी. सरप्राइज दे सकते हैं. भावनात्मक प्रदर्शन बल पाएगा. मन की बात में धैर्य रखेंगे. साहस संपर्क बनाए रखेंगे. अपनों की सीख सलाह से चलेंगे. प्रियजनों की खुशी बढ़ाएंगे. भावुकता में आने से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल- खानपान आकर्षक रहेगा. व्यक्तित्व निखरेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. नियमित स्वास्थ्य जांच रखेंगे. अनुशासन बढ़ाएं. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें.

Advertisement

शुभ अंक : 8 और 9

शुभ रंग : चमकीला लाल

आज का उपाय : महावीर हनुमानजी की वंदना करें. ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें. अहंकार से बचें. सोच बड़ी रखें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement