आज 14 मार्च 2023 का मेष राशिफल: जरूरी सूचना प्राप्त हो सकती है, लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे

Mesh Rashifal 14 March 2023: स्वजनों की सहायता उत्साहित रखेगी. करियर कारोबार में पेशेवरता बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. शोध गतिविधियों में रुचि बढ़ाएंगे. बड़प्पन का भाव रखेंगे. कुल कुटम्ब से करीबी रखेंगे. आकस्मिकता बनी रह सकती है. कामकाज पर फोकस बढ़़ाएं. संकोच रहेगा.

Advertisement
मेष राशिफल मेष राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

मेष- समय और परिस्थितियों के अनुरूप आगे बढ़ें. अतिउत्साह न दिखाएं. आर्थिक विषयों में धैर्य रखें. परिवार के लोगों और समकक्षों का सहयोग मिलेगा. बड़ों का सानिध्य पाएंगे. स्वजनों की सहायता उत्साहित रखेगी. करियर कारोबार में पेशेवरता बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. शोध गतिविधियों में रुचि बढ़ाएंगे. बड़प्पन का भाव रखेंगे. कुल कुटम्ब से करीबी रखेंगे. आकस्मिकता बनी रह सकती है. कामकाज पर फोकस बढ़़ाएं. संकोच रहेगा.

Advertisement


धन लाभ - संपत्ति के मामलों में दखल बढ़ सकता है. वरिष्ठों की बातों को अनदेखा न करें. समकक्ष सहयोग बनाए रखेंगे. व्यापार में उम्मीद बढ़ेगी. अनजान लोगों से सजग रहेंगे. भेंटवार्ता में विनम्रता दिखाएंगे. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. सामंजस्य बढाएंगे. योग्यजनों को प्रस्ताव मिलेंगे. तोलमोल कर बात रखें. सूझबूझ से आगे बढ़ें. स्मार्ट वर्किंग बनाए रखें. आकस्मिकता बनी रहेगी. संबंधों का लाभ मिलेगा.

प्रेम मैत्री- परिवार के लोगों की सीख सलाह पर ध्यान देंगे. मित्रों का साथ सहयोग बना रहेगा. परस्पर स्नेह बढ़ेगा. गरिमा गोपनीयता बनाए रहेंगे. मितभाषी बने रहें. भावुकता से बचेंगे. महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. धैर्य बनाए रखेंगे. संबंधों में मिठास बढ़ाएंगे. भावावेश में न आएं.

स्वास्थ्य मनोबल- बड़प्पन और स्पष्टता बनाए रखें. स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. मनोबल रखें. सबको साथ लेकर चलें. खानपान में सात्विकता बरतें. अधिक भार न उठाएं.

Advertisement

शुभ अंक : 6 और 9

शुभ रंग : सिंदूरी

आज का उपाय : हनुमानजी की पूजा वंदना दर्शन करें. ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें. सहनशीलता बनाए रहें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement