कुंभ (Aquarius):-
Cards:-Nine of wands
कार्य की अधिकता से तनाव और थकान बढ़ सकती है. भाग्य पर निर्भर न रहे. अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें. दूसरों की देखादेखी पैसा व्यर्थ चीजों में खर्च न करें. कार्यों में आ रही कठिन चुनौतियां परेशान कर सकती है. अपना ध्यान लक्ष्य की तरफ केंद्रित रखें. लोगों की सोच को समझे. सोच समझकर नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएं. कोई नए व्यवसाय शुरू करने के लिए मित्रों के साथ चर्चा कर सकते हैं. व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाएं. जरूरत से ज्यादा कार्य आपको पारिवारिक जिम्मेदारियों से दूर कर सकता है. लंबे समय से रुके हुए अधूरे कार्यों को पूरा करें. नए व्यक्तियों से मुलाकात हो सकती है. किसी के कार्य पूरा होने में कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती. तो सामने वाले से खुलकर बातचीत करें. आपस में समाधान ढूंढने की कोशिश की जा सकती है. क्रोध और वाणी पर काबू रखें. अकारण किसी पर क्रोधित न हों.
स्वास्थ्य: अत्यधिक मानसिक तनाव स्वास्थ्य को बिगड़ सकता हैं. योगा और ध्यान साधना से मन को शांतचित्त बनाने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण रखें. पैसों का लेनदेन सीमित करें.
रिश्ते: प्रेम संबंध को विवाह में बदलने की तैयारियां शुरू हो सकती हैं.
दिशा भटनागर