कुंभ (Aquarius):-
Cards:- The World
जीवन में संतुलन बहुत आवश्यक होता हैं. इस बात को समझेंगे. किसी एक स्थिति या पक्ष को ज्यादा महत्व देना किसी दूसरे पक्ष को खराब कर सकता हैं. ये बात किसी व्यक्ति के आने से समझ सकते है. किसी एक कार्य की सफलता के बाद नए कार्य की शुरुआत हो सकती हैं. ये समय खुशियों से भरा हुआ हैं. नए मित्र,नए अवसर और नए संबंध बन सकते हैं. परिवार में लंबे समय के बाद किसी नन्हें मेहमान के आगमन को सूचना मिल सकती हैं. कुछ नए लोगों से मित्रता बड़े लाभ प्राप्ति के अवसर ला सकती है.
नया घर या नया वाहन खरीदने पर विचार कर सकते हैं. किसी व्यक्ति से लंबे समय के बाद मुलाकात हो सकती है. आप दोनों एक दूसरे की कठिन परिस्थितियों में अपनी सलाह दे सकते है. अचानक से लंबे समय बाद उसका सामने आना भाव विभोर कर सकता हैं. जीवन में नया उत्साह और उमंग बढ़ता देखेंगे. कुछ नए बदलाव जीवन को प्रभावित कर सकते है.
स्वास्थ्य: लंबे समय से पिता किसी बीमारी से गस्त थे. अब उनकी ये बीमारी खत्म होती नजर आ रही है.
आर्थिक स्थिति: किसी पुरानी संपत्ति के बिकने से अच्छी धनराशि मिल सकती है. स्वर्ण आभूषण खरीदने की सोच बना रहे है.
रिश्ते: किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती हैं. ये मुलाकात किसी नए संबंध को लेकर आ रही हैं.
दिशा भटनागर