Aquarius/Kumbh rashi, Aaj Ka Rashifal- घर परिवार के लोगों की बातों को अनसुना न करें. स्वजनों को समय दें. सबका आदर सम्मान करें. रक्त संबंधियों से बनाकर चलें. समय सामान्य है. सोच विचारकर निर्णय लें. सहज गति से आगे बढ़ते रहें. व्यवस्था और अनुशासन पर जोर रखेंगे. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. करियर कारोबार सामान्य रहेगा. जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करेंगे. वाणी व्यवहार में सजग रहेंगे. खानपान में सुधार आएगा. नीति नियमों पर भरोसा रखें. जोखिमपूर्ण मामले टालेंगे.
धनलाभ- कामकाज की गति पूर्ववत् रहेगी. सजगता से आगे बढ़ेंगे. अनुबंधों का पालन बनाए रखेंगे. अनुभवियों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. संसाधनों पर जोर रहेगा. रुटीन संवारेंगे. कामकाज को सूझबूझ से आगे बढ़ाएंगे. संकीर्णता का त्याग करें. विवाद से बचें. शुरूआत साधारण रहेगी. आर्थिक मामलों में स्पष्टता बढ़ाएंगे. करियर व्यवसाय पूर्ववत् रहेगा. निरंतरता व धैर्य बनाए रखें. चर्चा संवाद में नियंत्रण बढ़ाएं.
प्रेम मैत्री- परिजनों का आदर सम्मान रखेंगे. घर में सुख सौख्य रहेगा. एक दूसरे की सहायता करेंगे. परस्पर प्रेम और विश्वास बढ़ाएंगे. गरिमा गोपनीयता पर जोर देंगे. संबंधों का भरोसा रखेंगे. समय लेकर भेंट करेंगे. कमतर बातों को अनदेखा करेंगे. परिजनों से बनाकर चलेंगे.
स्वास्थ्य मनोबल- स्वयं पर ध्यान देंगे. शारीरिक संकेतों के प्रति सजग रहेंगे. लापरवाही नहीं बरतेंगे. आलस्य पर अंकुश रखेंगे. उत्साह मनोबल बना रहेगा. बड़प्पन से काम लें.
शुभ अंक : 3 और 9
शुभ रंग : हल्का नीला
आज का उपाय : भगवान शिवशंकर और माता पार्वती की विधिवत् पूजा वंदना करें. व्रत संकल्प बनाए रखें. श्रृंगार साम्रगी चढ़ाएं. ओम् शुं शुक्राय नमः का जाप करें. नियमतः चलें.
अरुणेश कुमार शर्मा