आज 25 अक्टूबर 2024 का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope): कुंभ राशि वालों के वाणी व्यवहार में मिठास व संतुलन बनाए रखें, ऐसा बीतेगा दिन

वाणी व्यवहार में मिठास व संतुलन बनाए रखें. समकक्षों का साथ सहयोग पाएंगे. मित्रों व सहयोगियों की सुनें. प्रियजनों की अनदेखी से बचें. बहस विवाद तर्क से बचें. व्यक्तिगत संबंधों में सरलता बढ़ाएं. रिश्तों में अनुकूलता रहेगी. सबको साथ लेकर चलने की कोशिश बनाए रखें.

Advertisement
11 Horoscope Aquarius Kumbh 11 Horoscope Aquarius Kumbh

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कुंभ - समय प्रबंधन पर ध्यान देंगे. सेवा क्षेत्र के प्रयासों में तेजी लाएंगे. कार्य गति संतुलित और तैयारी बेहतर बनाए रखें. परिश्रम से परिणाम बनेंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. नए लोगों पर अत्यधिक भरोसा न करें. जल्द प्रतिक्रिया न दें. तार्किकता पर जोर दें. कामकाज में फोकस रखें. उम्मीद के अनुरूप परिणाम बनेंगे. करीबियों से मेलजोल संपर्क बढ़ेगा. आत्मविश्वास उूंचा रहेगा. कामकाजी मामलों में सहज सजग रहें. भेंटवार्ता के लिए समय लेकर जाएं. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं.

Advertisement

धनलाभ- विरोधियों की सक्रियता बनी रह सकती है. कामकाजी रुटीन संवारें. अनुभवियों की सीख सलाह रखेंगे. सफेदपोश ठगों से सजग रहें.ं लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखेंगे. आर्थिक गतिविधियों में सक्रियता बढ़ाएं. परिस्थितियों में सुधार बना रहेगा. कर्मठता और पेशेवरता बनाए रहेंगे. पेशेवर सजगता बढ़ाएंगे. खर्च पर ध्यान देंगे. पुराने रोग उभर सकते हैं. नीतिगत मामलों में भावुकता से बचें. अनुशासन रखें. लाभ सामान्य बना रहेगा.

प्रेम मैत्री- वाणी व्यवहार में मिठास व संतुलन बनाए रखें. समकक्षों का साथ सहयोग पाएंगे. मित्रों व सहयोगियों की सुनें. प्रियजनों की अनदेखी से बचें. बहस विवाद तर्क से बचें. व्यक्तिगत संबंधों में सरलता बढ़ाएं. रिश्तों में अनुकूलता रहेगी. सबको साथ लेकर चलने की कोशिश बनाए रखें.

स्वास्थ्य मनोबल- अन्य की बातों व भरोसे में नहीं आएं. योग प्राणायाम बढ़ाएं. सक्रियता बनाए रखेंगे. श्रमशीलता बनाए रहें. जिम्मेदारियों को निभाएं. उत्साह बना रहेगा.

Advertisement

शुभ अंक :  5 6 7 8

शुभ रंग : आसमानी

आज का उपाय : देवी मां दुर्गाजी की पूजा वंदना करें. लाल चुनरी पुष्प और श्रंगार चढ़ाएं. ओम् शुं शुक्राय नमः का जाप करें. लोभ से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement