Mulank 9 Jyotish 9 April 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा बीतेगा आज मूलांक 9 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 9 Jyotish 9 April 2025 Numerology Prediction: अंक 9 के लिए आज का दिन घर परिवार में शुभता का संचारक है. निजी मामलों में अनुकूल परिणाम पाएंगे. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. आवश्यक सूचनाएं पाएंगे. कार्य व्यापार में धैर्य विश्वास रखेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेगा.

Advertisement
Radix 9 Radix 9

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 9
9 अप्रैल 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 4 है. अंक 9 के लिए आज का दिन घर परिवार में शुभता का संचारक है. निजी मामलों में अनुकूल परिणाम पाएंगे. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. आवश्यक सूचनाएं पाएंगे. कार्य व्यापार में धैर्य विश्वास रखेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेगा. निजी मामलों में रुटीन रखेंगे. पद प्रतिष्ठा और प्रभाव में वृद्धि का प्रयास रखेंगे. मंगल के अंक 9 के को शक्ति के उपासक होते हैं. व्यवहार व व्यक्तित्व में प्रभावशाली होते हैं. आज इन्हें मनोबल बनाए रखना है. रुटीन संवारेंगे. व्यवस्था पर जोर बढ़ाएंगे. अनुशासन रखेंगे. भावुकता से बचेंगे. कामकाजी विषयों में जिद जल्दबाजी न दिखाएं. विनम्रता से काम लें. 

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में रुटीन स्थिति बनी रहेगी. साहस पराक्रम बनाए रहेंगे. लक्ष्यगत स्पष्टता बनाए रखेंगे. करियर नियंत्रित बना रहेगा. कारोबार में आस्था बढ़ाएंगे. अनुशासन के कार्य बेहतर बनेंगे. मित्र सहयोग रखेंगे. अनुभवियों का साथ मिलेगा. जोश और होश का समन्यव आगे बढ़ाएगा. कार्यगति सहज बनी रहेगी. 

पर्सनल लाइफ- रुटीन संवारेंगे. जिम्मेदारों से संवाद बनाए रखेंगे. रिश्तों व संबंधों में स्पष्ट रहेंगे. आत्मनियंत्रण बढ़ाएंगे. भेंट के लिए समय लेकर जाएंगे. निजी विषयों में रुचि रखेंगे. व्यक्तिगत मामलों में सफलता बनी रहेगी. मित्र सकारात्मक रहेंगे. परस्पर मिठास बढ़ाएं. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- समय प्रबंधन पर ध्यान देंगे. निजी प्रयासों पर बल रहेगा. व्यवस्था पर ध्यान देंगे. योग व्यायाम करें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. 

फेवरेट नंबर- 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर- खाकी

एलर्ट्स- आसपास पर नजर रखें. आशंकाओं में न आएं. तैयारी रखें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement