Mulank 9 Jyotish 29 may 2025 Numerology Prediction: मूलांक 9 वाले करियर कारोबार में तेजी रखेंगे, जानें कैसा जाएगा आपका दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 9: अंक 9 के लिए आज का दिन लाभ प्रभाव और समता सामंजस्य बढ़ाने वाला है. आस्था विश्वास बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यां में साहस रखेंगे. पेशेवर मामलों में अपेक्षाकृत  अधिक अच्छा करेंगे. आसपास के वातारण में अनुकूलता रहेगी. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे.

Advertisement
mulank mulank

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

मूलांक 9: जिन लोगों का जन्म 3, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 है. 

नंबर 9- 29 मई 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 7 है. अंक 9 के लिए आज का दिन लाभ प्रभाव और समता सामंजस्य बढ़ाने वाला है. आस्था विश्वास बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यां में साहस रखेंगे. पेशेवर मामलों में अपेक्षाकृत  अधिक अच्छा करेंगे. आसपास के वातारण में अनुकूलता रहेगी. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में तेजी रखेंगे. संबंधों को बल मिलेगा. अनुशासन बढ़ा हुआ रहेगा. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति पराक्रमी होते हैं. उमंग उत्साह से भरे होते हैं. रक्षा कार्य को तत्पर रहते हैं. आज इन्हें मित्रों का समर्थन मिलेगा. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. यात्रा की संभावना बढ़ी रहेगी. मान सम्मान बनाए रहेंगे. बड़ों का साथ बना रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्यगति बढ़त पर रहेगी. वांछित परिणाम बनेंगे. पेशेवरों से भेंट के अवसर बढ़ेंगे. कामकाज में प्रभावशाली रहेंगे. लाभ पर फोकस बढ़ाएंगे. कार्यां को गति देंगे. विस्तार के मौके बनेंगे. सूझबूझ व सामर्थ्य बढ़ेगी. वरिष्ठ व मित्र सहयोगी होंगे. बजट बनाए रखेंगे. पद प्रतिष्ठा और लक्ष्य पर ध्यान देंगे.

पर्सनल लाइफ- संबंधों में सहजता रहेगी. प्रेम में स्नेह और विश्वास बनाए रखेंगे. व्यक्ति विशेष के प्रति झुकाव अनुभव करेंगे. बात प्रभावित ढंग से रखेंगे. रिश्तों का सम्मान बनाए रखेंंगे. सहजता बनी रहेगी. परस्पर विश्वास बढ़ेगा. जिद न करें. अहंकार से बचें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- आपसी तालमेल बनाए रहेंगे. सेहत सुधार पर रहेगी. विविध मामलों में संवेदनशीलता बनाए रहेंगे. व्यक्तित्व पर ध्यान देंगे. मनोबल बना होगा.
 
फेवरेट नंबर-  
1 2 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर्स- सिंदूरी लाल

एलर्ट्स- अनावश्यक उत्साह न दिखाएं. कामकाज पर ध्यान दें. तैयारी व फोकस रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement