Mulank 9 Jyotish 28 october 2022 Numerology Prediction: क्रोध पर रखें काबू, बन रहें हैं ये संभावनाएं

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 9, 28 october 2022: क्रोध न करें. आज का दिन अंक 9 वालों के लिए सामान्य से शुभ है. खानपान पर ध्यान देंगे. संपर्क का लाभ मिलेगा. नियमों का पालन रखेंगे. अपेक्षित सफलताएं संभव हैं. उत्साहित बने रहेंगे. लक्ष्यों कों पूरा करने का प्रयास रखेंगे. करियर कारोबार की स्थिति अच्छी रहेगी. तेजी बनाए रहेंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 9 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 9 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मूलांक 9: जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 है.

नंबर 9- 28 अक्टूबर 2022 का मूलांक 1 और भाग्यांक 8 है. आज का दिन अंक 9 वालों के लिए सामान्य से शुभ है. खानपान पर ध्यान देंगे. संपर्क का लाभ मिलेगा. नियमों का पालन रखेंगे. अपेक्षित सफलताएं संभव हैं. उत्साहित बने रहेंगे. लक्ष्यों कों पूरा करने का प्रयास रखेंगे. करियर कारोबार की स्थिति अच्छी रहेगी. तेजी बनाए रहेंगे. सहयोगी प्रभावित होंगे. जोखिम उठाने से बचें. मंगलदेव से संचालित अंक 9 वाले व्यक्ति डर के आगे जीत का सबसे अच्छा उदाहरण होते हैं. साहस से असंभव को संभव कर दिखाते हैं. इन्हें आज फोकस बनाए रखना चाहिए. सक्रियता से आगे बढ़ेंग. लक्ष्य पर जोर देंगे. मित्रों व सहयोगियों को साथ लेकर चलेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवरता पर जोर बनाए रखेंगे. वित्तीय मामलों में शुभता बढ़ेगी. अनुशासन अनुपालन बना रहेगा. सकारात्मक वातावरण बढ़ेगा. उद्योग व्यापार के कार्यां को पूरा करेंगे. लंबित लक्ष्यों को साधेंगे. अच्छे सहयोग और साथी बने रहेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. वरिष्ठ प्रसन्न रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- भेंटवार्ता में असरदार रहेंगे. भावनात्मक संवाद को बल मिलेगा. वातावरण की अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. दिल की बात कह पाएंगे. रिश्तों में उत्साह रखेंगे. प्रेम में सफल रहेंगे. विनम्रता बनाए रखेंगे. मित्रों की मदद मिलेगी. तेजी से आगे बढ़ेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- निजी मामले मजबूत रहेंगे. सकारात्मक नजरिया रखेंगे. सभी प्रसन्न होंगे. हर्ष आनंद बनाए रहेंगे. स्वास्थ्य संवार पर रहेगा. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 3 6 8 9

फेवरेट कलर- लाल मूंगा

एलर्ट्स- व्यवस्था पर ध्यान दें. योजनाओं से अनुरूपता रखें. लापरवाही व चूक न करें. क्रोध न करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement